-->
जमुनिया गांव मे पिस्तौल समेत छह गोली मिलने से लोगो मे एक बार फिर आने लगी पुरानी यादे।

जमुनिया गांव मे पिस्तौल समेत छह गोली मिलने से लोगो मे एक बार फिर आने लगी पुरानी यादे।

विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार

बगहा/बथवरिया:-बथवरिया थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव मे पिस्तौल समेत छह गोली मिलने से लोगो मे एक बार फिर पुरानी यादे आने लगी है। तथा लोगो मे भय व दहशत का माहौल कायम है। घटना शनिवार की मध्य रात्री की है। इस संदर्भ मे भटूमन बीन की पत्नी लालमति देवी ने पिस्तौल समेत छह गोली बथुवरिया थाना को सुपूर्द की है। पीडित महिला लालमुनी ने घटना के संबंध मे एक व्यक्ति के विरुद्ध बथुवरिया थाना मे प्राथमिकी संख्या 103/19 दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी मे पीडिता ने बताया है कि वे 13 अप्रैल की मध्य रात्री मे खाना खाकर घर मे सोई थी। तभी अचानक बिस्तर पर पिस्तौल के साथ एक व्यक्ति आ गया। तथा बजना- बजनी शुरु कर दिया। तभी आंख खोली तो देखी शेरा बाजार गॉव के हीरामन बीन है। पीडिता ने हो- हल्ला करना शुरु कर दी। हल्ला के आवाज सुनकर परिवार के लोग आ गये। तथा हीरामन बीन को पकडना चाहा। तभी आरोपित मारपीट कर भाग निकला। तथा उनकी पिस्तौल समेत छह गोली पीडिता के घर मे गिर गया। थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि बरामद पिस्तौल समेत छह गोली को जब्त कर लिया गया है। तथा प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जॉच मे पुलिस जूट गयी है।

0 Response to "जमुनिया गांव मे पिस्तौल समेत छह गोली मिलने से लोगो मे एक बार फिर आने लगी पुरानी यादे। "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4