
बगहा:-मसान नदी पुल का अचानक ध्वस्त होने से आवागमन रहा अवरुद्ध
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
बगहा:- बगहा प्रखण्ड एक के सलहा-बरिअरवा पंचायत मे रामनगर जाने वाली एकमात्र मुख्यमार्ग है। जिसके इनारबरवा-बहुअरी मुख्यमार्ग के मसान नदी मे निर्माण करायी गयी, पूल के अचानक ध्वस्त हो जाने से आवागमन पूर्ण रुप से प्रभावित हो गया है। आक्रोशित लोगो ने सैकडो की संख्या मे एकजूट होकर रविवार को उग्र प्रदर्शन किया तथा लोक सभा चुनाव पूर्व ध्वस्त पूल निर्माण कराने की मांग विभागीय पदाधिकारियों समेत जनप्रतिनिधियों से किया। ग्रामीण हसन ईमाम, नजबुल अंसारी, अलाउदीन अंसारी, रफी आलम, नथुनी यादव, किताबुदीन मियां, अनवर मियां, औरंगजेब अली, नजारुल हक, महंथ यादव, राजू सिंह, सिपाही साह, लालबाबु यादव, छोटेलाल यादव समेत सैकडो की संख्या मे लोगो ने बताया कि रामनगर जाने की मुख्यमार्ग है। पूल ध्वस्त हो जाने से आवागमन पूर्ण रुप से अवरुद्ध हो गया है। चार चक्का तो दूर बाईक का निकलना भी उक्त ध्वस्त पूल से मुश्किल हो गया है। प्रभावित लोगो ने बताया कि वर्ष 2013 मे निर्माण करायी गयी, जो छह वर्ष मे ही अचानक जोरदार आवाज के साथ ही ध्वस्त हो गया। पूल 6 स्पेन का हुआ, जिसमे दो पाया ध्वस्त हो गया है। जिससे आवागमन पूर्ण रुप से प्रभावित हो गयी है। उस इलाके के लोगो समेत समाजसेवियों ने प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों को चेताया है, कि ससमय पूल की निर्माण नही कराया गया तो वे विवश होकर जन आंदोलन पर उतारु हो जायेगे। जिसकी सारी जबाबदेही प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की होगी।
0 Response to "बगहा:-मसान नदी पुल का अचानक ध्वस्त होने से आवागमन रहा अवरुद्ध"
एक टिप्पणी भेजें