
नौतन पुलिस ने नौतन थाना अंतर्गत देवरिया स्थित सीएसपी बैंक संचालक से ₹500000 की लूट करने वाले चार अपराधियों शहीद दो देसी कट्टा दो गोली ₹200000 नगद 5 मोटरसाइकिल दो मोबाइल फोन बरामद किया है
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
उक्त जानकारी देते हुए बेतिया एसपी जय कांत कांत ने बताया कि 30 अप्रैल को सूचना प्राप्त हुआ कि नौतन थाना क्षेत्र के दरिया सीएसपी बैंक संचालक अनिल प्रसाद से अज्ञात अपराधियों द्वारा ₹500000 की लूट कर ली गई है इसकी सूचना प्राप्त होते हैं त्वरित कार्रवाई करते हुए नौतन थाना कांड संख्या 172 नाइस दर्ज करते हुए पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम की गठन की गई उसी दौरान सूचना मिला की सीएसपी बैंक के संचालक अनिल प्रसाद से रूट करने वाले सभी अपराधी पुरंदरपुर श्रेय में एक तीर्थ है तथा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल चार अपराधियों में बैरिया थाना क्षेत्र के तिलहर निवासी अंकुर चौधरी पिता रामायण चौधरी चंदेश्वर चौधरी पिता शुक्ल चौधरी नौतन थाना क्षेत्र के पुरंदर पुर गांव निवासी दिनेश चौधरी पिता सजावल चौधरी एवं नौतन थाना क्षेत्र के देवरिया निवासी पप्पू चौधरी पिता चंद्रिका चौधरी को दो लोडेड देसी कट्टा एवं लूट की ₹200000 के साथ घटना में उपयोग किए गए 2 मोटरसाइकिल के साथ कुल 5 मोटरसाइकिल बरामद किया छापामारी दल में नौतन थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह निराला नौतन थाना के प्रभात समीर तहसील के टीम शामिल थी
0 Response to "नौतन पुलिस ने नौतन थाना अंतर्गत देवरिया स्थित सीएसपी बैंक संचालक से ₹500000 की लूट करने वाले चार अपराधियों शहीद दो देसी कट्टा दो गोली ₹200000 नगद 5 मोटरसाइकिल दो मोबाइल फोन बरामद किया है "
एक टिप्पणी भेजें