
नशाखुरानी के शिकार हुए दो यात्रि नशा खुरानो ने बनाया निशाना
सोमवार, 7 अक्टूबर 2019
नशाखुरानी के शिकार हुए दो यात्रि नशा खुरानो ने बनाया निशाना।
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
गोरखपुर नरकटियागंज रेलखण्ड के नरकटियागंज जक्सन प्लेटफार्म पर गोरखपुर से आ रही 55074 सवारी गाड़ी से रेल पुलिस ने दो युवकों को नशे की हालत में उतार कर इलाज कराया जहां एक कि स्थिति अभी भी नाजुक बनी है और एक का स्थिति नियंत्रण में है दोनो युवक बाहर से कमा कर आ रहे थे।वही एक युवक बेचू ने बताया कि हमलोगों को किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोरखपुर में लड्डू खिलाया उसके बाद हम लोगो को कुछ नहीं ज्ञात हैं।वहीं दूसरे युवक का नाम उपेंद्र पिता- योगी पासवान लखावरा मोतिहारी का निवासी बताया जा रहा है दोनो का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज में रेल पुलिस के देख रेख में चल रहा है