
पुलिस के वाहन ने तीन को रौंदा,एक कि घटनास्थल पर मौत
शनिवार, 26 अक्टूबर 2019
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
नरकटियागंज बेतिया मुख्य मार्ग के कोइरगांवा चौक के पास पुलिस की वाहन ने तीन महिलाओं को रौंदा।एक औरत की मौत घटना स्थल पर हो गयी।।
जबकि दो की हालात नाजुक बनी हुई है जिसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है।घटना स्थल पर शिकारपूर पहुँच कर मामले की जांच में जुटी।तीनों महिलाएं छठ पर्व के लिए चौक के किनारे दउरा खरीद रही थी।प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो नरकटियागंज से पुलिस लाइन की गाड़ी में टोचन बांधकर आ रहा था पुलिस गाड़ी के स्टेरिंग खराब होने से तीन को कुचलने से एक कि घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है वही लोगो मे चर्चा बना है कि पुलिस पर कौन कार्रवाई की जाएगी.