-->
पेट्रोल पम्‍प मैनेजर को मारी गोली मौके से 11 लाख की लूट।

पेट्रोल पम्‍प मैनेजर को मारी गोली मौके से 11 लाख की लूट।


गोरखपुर ब्यूरों विनय मिश्रा
 बेलीपार थाना क्षेत्र के महरौली पेट्रोल पंप के मैनेजर को गोली मारकर 11.22 लाख रुपए लूट लिए गए। इस दुस्‍साहसिक वारदात को उस वक्‍त अंजाम दिया गया जब पेट्रोल पम्‍प के एक अन्‍य कर्मचारी के साथ मैनेजर आनंद स्‍वरूप मिश्र बाइक से स्‍टेट बैंक की महावीर छपरा स्थित शाखा में रुपए जमा कराने जा रहे थे।यह उनका रोज का रूटीन था पेट्रोल पम्‍प का सारा कैश कलेक्‍शन सुबह-सुबह बैंक में जमा कराया जाता था। प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि महावीर छपरा चौराहे से थोड़ा पहले बंद पड़े एक पेट्रोल पम्‍प के सामने पल्‍सर पर सवार दो ब
दमाशों ने उन्‍हें घेर लिया। कोई कुछ समझ पाता इसके पहले ही बदमाशों ने गोली चला दी। एक गोली पेट्रोल पम्‍प मैनेजर के पैर और दूसरी सीने में लगी। वह जमीन पर गिर पड़े।इसके बाद बदमाश रुपए लेकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पेट्रोल पम्‍प मैनेजर को अस्‍पताल पहुंचाया। पेट्रोल पम्‍प मैनेजर को मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया।धटना स्थल एडीजी रेंज जयनरायन सिंह पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि लूट करने वाले लुटेरों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।  बदमाश लूट की घटना के बाद गोरखपुर की ओर भागते हुए देखे गए। पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में लग गई हैं।

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4