-->
अपराधियों ने दिन दहाड़े व्यवसाई को मारी गोली

अपराधियों ने दिन दहाड़े व्यवसाई को मारी गोली


पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया में अपराधियों ने दिन दहाड़े व्यवसाईकर्मी को गोली मारी, इस घटना में सवालाख रूपये लूटे जाने की खबर ।

विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार

बेतिया के मुख्य व्यवसाई संदीप केसान के कर्मी को बैंक में रुपये जमा करने जाने के क्रम में गुलाब बाग में संतोषी मां मंदिर के आस-पास बदमाशों ने उपर्युक्त घटना को अंजाम देकर रकम लूट लिया। अज्ञात लूटेरों ने व्यवसाईकर्मी राहुल कुमार 25 वर्ष को गोलीमार लूट की घटना को पूरा किया। व्यवसायी के कर्मी को घायल अवस्था में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल बेतिया में भर्ती किया गया है। लेकिन बेतिया मेडिकल कॉलेज के इलाज करने में सक्षम नहीं होने के कारण उसे मोतिहारी रहमानिया निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहाँ घायल की हालत नाजुक बनी हुई है। घायल कर्मी का नाम राहुल कुमार 25 वर्ष बताया गया है, जो बेतिया पुरानी गुदरी का निवासी है। सूत्र बताते हैं कि बाइक पर सवार दो युवक उतरने के बाद राहुल की प्रतीक्षा करते हैं और आते ही उसके बैग को छिनने का प्रयास करते हुए उसे धक्का देकर गिरा दिया।उसके बाद उसे गोली मारकर फरार हो गए।

0 Response to "अपराधियों ने दिन दहाड़े व्यवसाई को मारी गोली "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4