
ढाई टन विस्फोटक से लदे पिकअप वैन जब्त
रविवार, 17 नवंबर 2019
Comment
गिरिडीह// बिरनी थाना पुलिस ने वाहन जांच अभियान के क्रम में ढाई टन विस्फोटक से लदे पिकअप वैन को जब्त किया है, जबकि पिकअप वैन के चालक मो सुल्तान को गिरफ्तार किया गया, जबकि खलासी फरार हो गया। सुल्तान पश्चिम बंगाल के रानीगंज का रहने वाला बताया जा रहा है।
0 Response to "ढाई टन विस्फोटक से लदे पिकअप वैन जब्त"
एक टिप्पणी भेजें