
मानव श्रृंखला बनाकर अपनी मांग को एक बार फिर दोहराई
मोतिहारी।
बंजरिया प्रखंड के पांच पंचायतों को प्रखंड सह जिला मुख्यालय से जोड़ने हेतु सुंदरपुर के हजारों लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर अपनी मांग को एक बार फिर दोहराई।
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सिकरहना नदी पर सुन्दरपुर घाट के पास शीघ्र ही पुल बनाने की मांग की है। पूर्व सरपंच अनवर आलम सहित हजारों लोगों का कहना है कि इस मांग को लेकर वे लोग स्थानीय प्रशासन, जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों के बीच रख चुके हैं लेकिन नतीजा सिफर रहा। 22 फरवरी 2018 को विधानसभा में उठाई गई थी आवाज सिकरहना नदी पर पुल बनाने को लेकर नरकटिया विधायक डा शमीम अहमद ने विधानसभा में 22 फरवरी 2018 को तारांकित प्रश्न के जरिए इस मामले को उठाया था। गांधी संकल्प यात्रा के दौरान जब स्थानीय सांसद डॉ. संजय जायसवाल गोखुला पहुंचे तो लोगों ने वहां पहुंच कर उन्हें ज्ञापन सौंपकर इस नदी पर शीघ्र ही पुल बनाने की मांग की थी।
0 Response to "मानव श्रृंखला बनाकर अपनी मांग को एक बार फिर दोहराई"
एक टिप्पणी भेजें