
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत सैकड़ो गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
सोमवार, 11 नवंबर 2019
Comment
योगापटटी प,च,
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत सैकड़ो गर्भवती महिलाओं का जाच किया गया
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
इस दौरान डॉक्टर शाहिद एकबाल ने बताया कि बीपी,एचपी ,एचआईभी,VDRLके जाच के पश्चात जरूरतमन्दों में निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया जा रहा है। वही कुछ एएनएम व महिला डॉक्टर खुशबू रानी बिना ड्रेस पहने ही अपनी ड्यूटी निभा रही थी जिससे जांच करवाने आई महिलाओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी कि जिससे वह जांच करवा रही है वह एएनएम व डॉक्टर है भी या नही ।बहरहाल जो भी हो डॉक्टर व एएनएम को डियूटी पीरियड में ड्रेस नही पहनना वरीय अधिकारियों के कार्यशैली पर उंगली उठना स्वभाविक ही है।
0 Response to "प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत सैकड़ो गर्भवती महिलाओं की हुई जांच"
एक टिप्पणी भेजें