-->
22 दिसंबर को होगी दारोगा की प्रारंभिक लिखित परीक्षा, BPSSC ने ऐसी की है तैयारी

22 दिसंबर को होगी दारोगा की प्रारंभिक लिखित परीक्षा, BPSSC ने ऐसी की है तैयारी

22 दिसंबर को होगी दारोगा की प्रारंभिक लिखित परीक्षा, BPSSC ने ऐसी की है तैयारी

विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार

21 दिसंबर को बिहार बंद की घोषणा हैं इसलिए घर से निकलने के समय में ध्यान रखें
  
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने 22 दिसंबर को होने वाली दारोगा परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली है, 36 जिलों में 500 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्र पर  सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. 
कैंडिडेट को एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देष के अनुसार हर कैंडिडेट को समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना अनिवार्य है. लेट होने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. 
लिखित परीक्षा में क्वालीफाई होने के लिए कैंडिटेट को कम से कम 30 फीसद अंक लाना अनिवार्य है. कैंडिडेट की संख्या ज्यादा होने के कारण परीक्षा शिफ्ट में आयोजित की गई है. पहले शिफ्ट में परीक्षा 10 बजे से 12 बजे तक, दूसरी शिफ्ट में 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। 

0 Response to "22 दिसंबर को होगी दारोगा की प्रारंभिक लिखित परीक्षा, BPSSC ने ऐसी की है तैयारी"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4