
ममता बनर्जी का दावा, मुर्शिदाबाद हिंसा में लुंगी पहनकर BJP कार्यकर्ता कर रहे थे पत्थरबाजी
रविवार, 22 दिसंबर 2019
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में प्रदर्शन किया जा रहा है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हुए। नागरिकता कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भी हिंसा हुई। इसको लेकर सीएम ममता बनर्जी ने दावा किया है कि इस हिंसा में बीजेपी कार्यकर्ता लुंगी पहनकर पत्थरबाजी कर रहे थे।
सीएम ममता बनर्जी का कहना है, '5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ता हैं। वह लुंगी-टोपी पहनकर पत्थरबाजी कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने इन पत्थरबाज बीजेपी कार्यकर्ताओं को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। मैंने पहले ही बीजेपी के प्लान के बारे में बताया था।'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के कई शहरों में हिंसक विरोध-प्रदर्शन हुआ। मुर्शिदाबाद के सागरदीघी इलाके में महिषासुर स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की, जिसको लेकर अब सीएम ममता ने कहा, 'मैं सब लोगों से अपील करती हूं कि प्रदर्शन शांतिपूर्वक करें। मैं केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि उन्हें लोगों की मांग माननी चाहिए।'
टेलीग्राफ के अनुसार मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से दो लोगों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. बाकी के चार लड़के नाबालिग हैं जिनमें से तीन पर गंभीर अपराध के तहत मामला दर्ज कर उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है। सभी नाबालिग युवकों की उम्र 16-17 साल बताई गई है।
जबकि यूएन की निगरानी में जनमत संग्रह कराने के बयान पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'मैंने ऐसी बात नहीं की. मुझे मेरे देश पर गर्व है। बीजेपी क्या कह रही है ये मुझे न बताएं. मुझे उनकी पार्टी से कोई सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। जब भी हम अपनी आवाज उठाते हैं वो हमें देश विरोधी बता देते हैं।"