
महिला व छात्राओ ने खुलकर हैदराबाद एनकाउंटर का समर्थन किया
पाकुड से सुदीप कुमार त्रिवेदी ।
हैदराबाद बालात्कार कांड के आरोपियो के आॅन स्पाॅट फैसले को लेकर जहाँ एक ओर संसद से सडक तक खुशी की लहर है वहीं दूर ओर देश के सुदूर ईलाको के जिले शहर व ग्रामीण ईलाको की महिलाओ के बीच भी पूरे देश को झकझोर देने वाली इस घटना के प्रति मन मे मिली जुली प्रतिक्रिया देखी जा रही है जबकि स्कूली छात्राए खुलकर उक्त आॅन द स्पाॅट के फैसले का स्वागत करती दिख रही है । इस बाबत गृहिणी ममता देवी का स्पष्ट कहना है कि ऐसे जघन्य अपराध करने वाले अपराधी के साथ बारंबार ऐसा ही सुलूक होना चाहिए, वहीं ग्रामीण परिवेश की कल्पना देवी ने कहा कि ईश्वरीय कृपा ही है जिसके कारण उन दरिंदो को उसी जगह मौत नसीब हुई जहाँ उन्होने ऐसे अपराध को अंजाम दिया था, जबकि मालती देवी ने कहा कि पुलिस के द्वारा अंजाम दिए गए इस एनकाउंटर ने महिलाओ मे सुरक्षा के भाव को जागृत किया है जबकि अपराधियो के मन मे कानून के खौफ को पैदा करने का काम किया है । हैदराबाद के इंसाफ के बाबत डीएवी की छात्रा क्रमशः अंजलि भगत, प्रियंका सिंह, राज हाई स्कूल की मानसी कुमारी, प्रीति कुमारी व रानी उच्च विद्यालय की खुशी कुमारी व उमा कुमारी जैसे छात्राओ ने खुलकर हैदराबाद पुलिस के द्वारा किए गए एनकांउटर का समर्थन किया है तथा इस हेतु चारो अपराधियो को मौत के घाट उतारने के लिए हैदराबाद पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की है ।
0 Response to "महिला व छात्राओ ने खुलकर हैदराबाद एनकाउंटर का समर्थन किया "
एक टिप्पणी भेजें