-->
पुलिस पर हमला कर भाग रहे चार पशु तश्कर गिरफ्तार।

पुलिस पर हमला कर भाग रहे चार पशु तश्कर गिरफ्तार।


विनय कुमार मिश्र
गोरखपुर ब्यूरों। अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार  पुलिस अधीक्षक दक्षिणी  के पर्यवेक्षण में गगहा थाना  क्षेत्र के असवनपार पुल के करीब बुधवार-गुरुवार  की रात भोर में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर हमला कर भाग रहे दो वाहनों पर ले जा रहे गोवंशीय जानवर सहित चार पशु तश्करो को गगहा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकडे गये आरोपियों के पास से देशी तमंचा कारतूस व एक खोखा बरामद हुआ है। मुखबिर के जरिए मिली जानकारी के बाद रात्रि 2.30 बजे पुलिस असवनपार पुल के समीप पहुंची तभी बडहलगंज होते हुए असवनपार पुल की तरफ से दो वाहन आते दिखे । पुलिस ने वाहनों को रूकने का जब इशारा किया तो वाहनों में  बैठे तश्करो ने पहले पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास किया फिर फायर कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर  घेवरपार गांव के समीप दोनों वाहनों सहित चार तश्करों को दबोच लिया जबकि दो अन्य अंधेरे का लाभ लेकर भाग निकले। वाहनों में लदे  पशुओं की संख्या तेरह थी । कडाई से पूछताछ में आरोपियों ने तश्करी के जरिये पशुओं को बिहार बेचने की संलिप्तता स्वीकार की है। आरोपियों की पहचान दुर्गेश पुत्र रामनरायन यादव भैंसवली बडहलगंज गोलू पुत्र ओमप्रकाश चिल्लूपार बडहलगंज आफताब आलम पुत्र झूलन आजाद पुत्र मुनीब रामपुर बूजुर्ग  बनकटा देवरिया के रूप में हुई। पुलिस ने वाहन स्वामी तथा तश्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेज दिया है वही गगहा थाना प्रभारी जगत नरायन सिंह के नेतृत्व में एस आई गौरव सिंह बिक्रम लक्ष्मण सिंह सरोज मिश्रा  गजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहें। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर उपरोक्त जानकारी दी।

0 Response to "पुलिस पर हमला कर भाग रहे चार पशु तश्कर गिरफ्तार। "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4