
दिनभर की महत्वपूर्ण खबरे एक नजर में एक साथ
दिनभर की महत्वपूर्ण खबरे एक नजर में एक साथ
मोतिहारी
नगर परिषद के पास जर्जर भवनों का आंकड़ा नहीं*
नगर परिषद के पास जर्जर भवनों का आंकड़ा नहीं है। सबसे हैरत की बात है कि यह जिला भूकंप के मामले में अतिसंवेदनशील है। इसे सिसमिक जोन- 5 में चिह्नित किया गया है।...*
*मोतिहारी। नगर परिषद के पास जर्जर भवनों का आंकड़ा नहीं है। सबसे हैरत की बात है कि यह जिला भूकंप के मामले में अतिसंवेदनशील है। इसे सिसमिक जोन- 5 में चिह्नित किया गया है। बावजूद इसके नगर परिषद के पास शहर में कितने सरकारी व निजी आवासीय मकान व व्यावसायिक प्रतिष्ठान जर्जर हैं, इसकी सूची उपलब्ध नहीं है। नप प्रशासन ने कई बार जर्जर मकानों की सूची बनाने के लिए निर्देश जारी किया है, लेकिन उसके कर्मी इसका सर्वे आजतक नहीं कर सके। पूर्वी चंपारण सिसमिक जोन- 5 में है चिह्नित
मोतिहारी शहर भूकंप के ²ष्टिकोण से अति संवेदनशील है। यह जिला सिसमिक जोन- 5 में चिन्हित किया गया है। बावजूद इसके नगर परिषद के पास शहर में जर्जर भवन व जर्जर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की अब तक सूची नहीं बना सकी है। पिछले वर्ष 17 के अगस्त महीने में बारिश के दौरान मीना बाजार में एक जर्जर दुकान गिरने की घटना हो चुकी है। इस घटना में बैंककर्मी समेत दो लोगों की मौत हो गई थी। यहां हल्की बारिश में इतनी बड़ी घटना हो सकती है तो भूकंप के आने के बाद क्या होगा। इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है। यहां भवन निर्माण के नये मापदंडों का खुलेआम उलंघन है। यहां मानक के मुताबिक भवनों का निर्माण नहीं हो रहा है। नगर परिषद के मुताबिक 11 मीटर से ऊंचा मकान नहीं बनाना है, साथ ही 20 फीट चौड़ी सड़क अनिवार्य है। शहर में अनाधिकृत रूप से नियमानुसार ऐसा होने पर ही इस निर्माण को वैध माना जाता है। परंतु, शहर में मानक के विपरीत 11 मीटर से ऊंचे मकान लगातार बन रहे हैं। शहर में कई आवासीय व व्यावसायिक प्रतिष्ठान है जर्जर
शहर में दर्जनों ऐसे मकान है, जो भूकंप के हल्के झटके को भी नहीं झेल सकते। ऐसे में सतर्क होना जरुरी है। शहर में कई ऐसे आवासीय मकान और व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं जो जर्जर हो चुके हैं। परंतु, नगर परिषद उसे अभी तक खतरनाक घोषित नहीं किया है। शहर में कई ऐसे मकान व प्रतिष्ठान हैं, जिनका टैक्स नगर परिषद वसूल करता है। लेकिन, इसके रख-रखाव व मरम्मत के प्रति विभाग का रवैया असंवेदनशील है। ----------
वर्जन टैक्स कलेक्टरों से उनके आवंटित क्षेत्रों से जर्जर भवन एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सूची मांगी गई है। सूची प्राप्त होने के बाद उन भवनों को बिल्डिग डिविजन से जांच कराकर इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
विमल कुमार, ईओ, नगर परिषद, मोतिहारी*
पैक्स चुनाव में असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर होगी कार्रवाई*
अरेराज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को अपराध मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मौजूद थानाध्यक्षों को डीएसपी ज्योति प्रकाश ने 15 दिसंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर थाना क्षेत्र के असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर धारा 107 की कार्रवाई का निर्देश दिया।...*
*मोतिहारी अरेराज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को अपराध मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मौजूद थानाध्यक्षों को डीएसपी ज्योति प्रकाश ने 15 दिसंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर थाना क्षेत्र के असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर धारा 107 की कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि गंभीर मामले के आरोपियों की सूचि तैयार कर उनकी गिरफ्तारी करना सुनिश्चित करें। डीएसपी श्री प्रकाश ने पुलिस पदाधिकारियो को बैंक खुलने व लंच के समय बैंक परिसर पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर सीताराम सिंह, गोविदगंज थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सरफराज अहमद, हरसिद्धि थानाध्यक्ष मनोज कुमार, संग्रामपुर थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार, पहाड़पुर अनुज कुमार, मलाही राजेश कुमार, ओपी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह उपस्थित थे।
रक्सौल स्टेशन पर लगेगा डिजिटल म्यूजियम*
ए ग्रेड दर्जा प्राप्त रक्सौल रेलवे स्टेशन पर डिजिटल म्यूजियम लगेगा। इसको लेकर कवायद शुरू हो गई है। इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बताया जाता है कि रेलवे बोर्ड ने भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित होने के कारण इस स्टेशन की महत्ता को देखते हुए यह कदम उठाया है।...*
*रक्सौल ए ग्रेड दर्जा प्राप्त रक्सौल रेलवे स्टेशन पर डिजिटल म्यूजियम लगेगा। इसको लेकर कवायद शुरू हो गई है। इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बताया जाता है कि रेलवे बोर्ड ने भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित होने के कारण इस स्टेशन की महत्ता को देखते हुए यह कदम उठाया है। रेलवे बोर्ड ने समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीसीएम को पत्र लिखा है। पत्र के आलोक में सीनियर डीसीएम ने मुख्य वाणिज्य निरीक्षक को एक सप्ताह के अंदर भूमि चिन्हित कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। इसको लेकर स्टेशन के बाहर पार्क के पास भूमि का चयन कर लिया गया है। यह म्यूजियम 32 सौ वर्ग मीटर में बनेगा। जिसका ऑपरेटिग चयनित एजेंसी के द्वारा किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने म्यूजियम लगाने की जिम्मेवारी रेल टेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, कोलकाता को सौंपी है। इस स्टेशन से होकर लगभग पांच से छह हजार यात्री प्रतिदिन सफर करते है। जिसे करीब दो लाख रुपये राजस्व की प्राप्ति होती है। इस स्टेशन से नेपाल आने-जाने के लिए हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं। रेलवे बोर्ड के इस कदम से लोग उत्साहित हैं।
---------
*ए वन और ए ग्रेड दर्जा प्राप्त*
स्टेशन पर लगेगा म्यूजियम रेलवे बोर्ड के जारी पत्र में कहा गया है कि डिजिटल म्यूजियम केवल ए वन और ए ग्रेड दर्जा प्राप्त स्टेशनों पर ही लगाया जाएगा। समस्तीपुर मंडल में पहले रक्सौल के बाद ही अन्य स्टेशनों पर लगाया जाएगा । इनमें बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज सहित अन्य स्टेशन शामिल है।
*क्या होगा लाभ*
स्टेशन पर डिजिटल म्यूजियम के लग जाने के बाद लोग विभिन्न प्रकार की जानकारियां ले सकेंगे। स्क्रीन पर स्वतंत्रता संग्राम के योद्धाओं, चंपारण की क्षेत्रीय संस्कृति, आजादी दिलाने वाले वीर सपूतों की जीवनी, भारतीय रेलवे स्टेशनों सहित अन्य जगहों के संबंध में जानकारी ले सकेंगे। वहीं ट्रेन के विलंब होने पर यात्री डिजिटल म्यूजियम के सहारे अपना बहुमूल्य समय बिता सकेंगे।
---
बयान :
भूमि का चयन कर लिया गया है। जल्द ही रिपोर्ट मंडल को भेज दी जाएगी।
-वरूण कुमार सिंह, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, रक्सौल
पंद्रह दिनों में छह बच्चों की मौत, सनसनी*
सरिसवा नदी किनारे बसे मोहल्ला अहिरवाटोला में गुरुवार को प्रदीप यादव के दस वर्षीय पुत्र नकुल की मौत हो गई। वह चौथी कक्षा का छात्र था। इसी के साथ अबतक इस क्षेत्र में मरनेवाले बच्चों की संख्या छह पहुंच गई है। मौत के कारण का पता अबतक नहीं चल पाया है।...*
* सरिसवा नदी किनारे बसे मोहल्ला अहिरवाटोला में गुरुवार को प्रदीप यादव के दस वर्षीय पुत्र नकुल की मौत हो गई। वह चौथी कक्षा का छात्र था। इसी के साथ अबतक इस क्षेत्र में मरनेवाले बच्चों की संख्या छह पहुंच गई है। मौत के कारण का पता अबतक नहीं चल पाया है। बीते पंद्रह दिनों में अचानक बच्चों की मौत का यह छठा मामला है। स्वजनों के अनुसार रात में बच्चे ने सोते समय मिठाई मांगकर खायी। सुबह में जब चाय और ब्रेड दिया गया तो थोड़ी देर बाद खाने की बात कही। इतने में वह अपना गर्दन इधर-उधर घुमाने लगा। फिर आननफानन इलाज के लिए चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहां देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इस प्रकार एक के बाद एक बच्चों की मौत से मोहल्लावासियों में दहशत और आक्रोश है। लोगों का कहना है कि बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। लेकिन, सरकार इसके लिए कोई कारगर कदम नहीं उठा रही है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शरतचंद्र शर्मा ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए टीम का गठन किया गया है। पांच दिन पूर्व सीएस द्वारा गठित टीम गांधी नगर, इस्लामपुर मोहल्ला के लोगों से जानकारी लेकर गई है। चिकित्सकों की टीम मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है। फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि मौत किन कारणों से हो रही है। बीते पंद्रह दिनों में शहर के इस्लामपुर, गांधी नगर और अहिरवाटोला से छह बच्चों की मौत हो गई है।
चारा घोटाला: 3 बार सुनवाई टलने के बाद लालू यादव को लगा झटका, नहीं मिली जमानत*
झारखंड हाईकोर्ट ने शुक्रवार को दुमका कोषागार मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की जमानत याचिका को खारिज कर दिया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से जमानत का विरोध किया गया और कहा गया कि दुमका मामले में लालू यादव की हाफ कस्टडी पूरी नहीं हुई है. पहले भी इसी आधार जमानत मांगी गई थी. इसलिए उन्हें बेल नहीं मिलनी चाहिए. सीबीआई की इस दलील पर कोर्ट ने लालू यादव की जमानत याचिका खारिज कर दिया. इससे पहले तीन तारीखों में उनकी याचिका पर सुनवाई टल गई थी.*
दरअसल याचिका में लालू यादव ने अपनी बीमारी का हवाला दिया था. याचिका में उन्होंने कहा था कि वो रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं और कई बीमारियों से पीड़ित हैं. पिछले कुछ समय से उनका स्वास्थ्य लगातार गिर रहा है. बढ़ती उम्र और खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर उन्होंने जमानत मांगी थी.*
सीबीआई कोर्ट ने सुनाई है 7 साल की सजा*
इस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू यादव को पिछले साल 24 मार्च को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (पीसी एक्ट) के तहत सात-सात वर्ष की सजा सुनाई थी. इस मामले में उन पर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. इसके अलावा चारा घोटाले के तीन अन्य मामलों में भी वो सजायाफ्ता हैं. लालू यादव पर दुमका कोषागार से तीन करोड़ 13 लाख रुपए गबन करने का आरोप था.*
0 Response to "दिनभर की महत्वपूर्ण खबरे एक नजर में एक साथ "
एक टिप्पणी भेजें