-->
एसएसपी ने एंटी रोमियो,ऑपरेशन गरल, सीसीटीएनएस प्रभारियों के साथ की बैठक

एसएसपी ने एंटी रोमियो,ऑपरेशन गरल, सीसीटीएनएस प्रभारियों के साथ की बैठक

एसएसपी ने एंटी रोमियो,ऑपरेशन गरल, सीसीटीएनएस प्रभारियों के साथ की बैठक।

गोरखपुर ब्यूरों।पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता ने एंटी रोमियो,सीसीटीएनएस ,ऑपरेशन गरल के साथ समीक्षा बैठक कर एंटी रोमियो प्रभारियों से कहा कि जनपद के किसी भी थाना क्षेत्र में मनचले सोहदे किस्म के लड़कों पर बराबर नजर बनाए रखें, महिला विद्यालयों के आसपास मनचले दिखाई ना दे,पहले मनचले को समझाएं अगर समझाने पर नहीं मानता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किया जाए जिससे महिलाएं और छात्राएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें। उन्होंने आगे कहा कि लोगों को यह महसूस हो कि पुलिस हमारे साथ खड़ी है इसके साथ ही जनपद के सभी ऑपरेशन गरल प्रभारियों से कहा कि किसी भी थाना क्षेत्र में  अवैध तरीके से शराब बिकता है तो उसे तत्काल बंद कराया जाए अगर किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से  कच्ची शराब बिकती हुई पाई गई तो गरल प्रभारी हल्का बीट प्रभारी तथा चौकी प्रभारी के साथ साथ थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी,इसलिए सभी गरल प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शराब माफियाओं की कमर तोड़ दे जिससे आम जनमानस, शराब माफियाओं के चंगुल से बचा रहे।इसके साथ ही एसएसपी ने सीसीटीएनएस कंप्यूटर ऑपरेटर से कहा कि किसी भी पीड़ित का मुकदमा सही तरीके से जांच कर प्रार्थना पत्र के अनुसार मुकदमा दर्ज करें ताकि आम जनमानस का पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे। किसी के दबाव में कोई कार्रवाई न करें अगर कोई दबाव बनाने की कोशिश करता है तो हमें अवगत कराएं जिससे दबाव बनाने वाले संबंधित के खिलाफ करवाई किया जा सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ क्षेत्राधिकारी एलआईयू जगदीश सिंह एसएसपी पीआरओ राजेंद्र मिश्रा  एसएसपी पेशकार द्वितीय नीरज राय मौजूद रहे।

0 Response to "एसएसपी ने एंटी रोमियो,ऑपरेशन गरल, सीसीटीएनएस प्रभारियों के साथ की बैठक"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4