
पाकुड़ में साधु-संत समाज और साफा होड़ समाज के द्वारा हेमंत सोरेन के भगवा वस्त्र पर दिये गए गैर जिम्मेदाराना बयान पर प्रेस वार्ता आयोजित
पाकुड़ के R K पैलेस में , साधु-संत समाज और साफा होड़ समाज के द्वारा हेमंत सोरेन के भगवा वस्त्र पर दिये गए गैर जिम्मेदाराना बयान पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्यरूप से साधु -संत समाज के प्रदेश संगठन मंत्री स्वामी दिव्यज्ञान जी महाराज (सौम्य मिश्र), सफा होड़ समाज के संझला मुर्मू तथा प्रधान किस्कू जी ने सम्बोधित किया ।
स्वामी श्री दिव्यज्ञान जी महाराज ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि , jmm के केन्द्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन का हिंदुओ के खिलाफ दिया गया बयान गैर जिम्मेदाराना तथा शर्मनाक और निंदनीय है, जिसका साधु-संत समाज कठोर निंदा करते है तथा हम श्री सोरेन से ये मांग करते है कि वो तुरंत हिन्दुवों से सार्वजनिक स्तर पर माफी मांगे । हिन्दू हमेशा से शांतिप्रिय तथा सर्वधर्म समभाव की भावना लेकर चला है तथा चलता रहेगा । आज पूरा देश देख रहा है कि इस प्रकार के कुकृत्य किसके द्वारा किया जा रहा है । फिर भी एक विशेष समुदाय को खुश करने के लिए भगवा आतंकवाद बोलने वाली कांग्रेस के गोद में बैठकर कांग्रेस से भी नीचे गिरकर भगवाधारीयों को बलात्कारी शब्द से चुनावी मंच से सम्बोधित किये जहां कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री प्रियंका गांधी भी मौजूद थी। कपड़ों के रंग से आतंकवादी और बलात्कारी बोलने वाली कांग्रेस और जेएमएम सीधे सनातन धर्म पर हमला है। बहुसंख्यक समाज के साथ हर समाज को इन्हें बेनकाब कर सबक सिखाने की जरूरत है। हेमंत सोरेन राजनीतिक फायदे के लिए हिन्दू धर्म की आस्था भगवा शब्द का गलग इस्तेमाल कर देश भर में हिन्दू धर्म को और झारखंड को बदनाम कर रहें हैं।
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि , हेमंत सोरेन का बयान हिंदू समाज की आस्था पर हमला है यह काफी शर्मनाक है।
सफा होड़ समाज के संझला मुर्मू ने कहा की हेमंत सोरेन वीर सिदो कान्हू की धरती और जनजातीय संस्कृति की धरती से गैर सामाजिक गैर सांस्कृतिक और लोगों को बांटने वाली गंदी राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं, ऐसी राजनीति सभ्य समाज के लिए काफी हानिकारक है.
सफा होड़ समाज के प्रधान किस्कू ने कहा की हेमंत सोरेन को कभी हरे वस्त्र धारियों में या सफेद वस्त्र पहने पादरियों में बलात्कारी नजर नहीं आते , हेमंत की हिम्मत है तो कभी इन धर्मों के बारे में बोल कर दिखाएं, बहुसंख्यक सहिष्णु समाज की आस्था पर सन्यासियों के पहनने वाले पवित्र वस्त्र पर ओछी बयानबाजी दर्शा रहा है कि, वह मानसिक रूप से दिवालिया हो गए हैं ।
महागठबंधन में कांग्रेस झामुमो हिंदुओं की आस्था भगवा पर लगातार हमला कर रहे हैं, सदन से भगवा आतंकवाद का नारा देने वाली कांग्रेस के सहयोगी झामुमो के अध्यक्ष हेमंत सोरेन भगवा वस्त्रधारियों को बलात्कारी बोल रहे हैं सभी ने प्रशासन और चुनाव आयोग से अपील है की इस मामले में संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज करना चाहिए और उनकी उम्मीदवारी रद्द करनी चाहिए. ऐसे मानसिक बिमार व्यक्ति को चुनाव लड़ने का कोई भी कानूनन अधिकार नहीं है ।
इस प्रेस वार्ता में हिन्दू धर्म रक्षा मंच के अटल पाण्डेय, संत कुमार यादव, जीतेश कुमार, बजरंग दल के दिपक कुमार साह, निलेश राय आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
0 Response to "पाकुड़ में साधु-संत समाज और साफा होड़ समाज के द्वारा हेमंत सोरेन के भगवा वस्त्र पर दिये गए गैर जिम्मेदाराना बयान पर प्रेस वार्ता आयोजित"
एक टिप्पणी भेजें