
नेवी की पहली महिला पायलट बनी बिहार की बिटिया शिवांगी
मुजफ्फरपुर बिहार
नेवी की पहली महिला पायलट बनी बिहार की बिटिया शिवांगी
विजय कुमार शर्मा की कलम ......✏ से प,च,बिहार
बिहार की बिटिया सब लेफ्टिनेंट शिवांगी नौसेना की पहली महिला पायलट बनी हैं. शिवांगी ने सोमवार को कोच्चि नवल बेस पर ऑपरेशनल ड्यूटी जॉइन की. शिवांगी ड्रोनियर 228 एयरक्राफ्ट उड़ाकर इतिहास रचेंगी.
इस प्लेन को कम दूरी के समुद्री मिशन पर भेजा जाता है. यह प्लेन इलेक्ट्रॉनिक सेंसर, अडवांस सर्विलांस रेडार समेत नेटवर्किंग जैसे कई शानदार फीचर्स से लैस है.
नेवी की पहली महिला पायलट बनने के बाद शिवांगी ने कहा कि 'इसके लिए मैं लंबे समय से इंतजार कर रही थी और आज वह दिन आ गया है. यह बेहद शानदार अनुभव है. अब मैं तीसरे स्टेज की ट्रेनिंग पूरी करने के लिए काम करूंगी.'
शिवांगी मुजफ्फरपुर की रहने वाली है और उन्होंने डीएवी-बखरी से पढ़ाई की है. इसके बाद शिवांगी ने सिक्किम मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक किया है।
0 Response to "नेवी की पहली महिला पायलट बनी बिहार की बिटिया शिवांगी"
एक टिप्पणी भेजें