
कांग्रेस की जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान मिली पीड़ित परिवार से।
कांग्रेस की जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान मिली पीड़ित परिवार से।
गोरखपुर/चौरी चौरा। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के एक गांव में दो दिन पहले एक युवती को गांव के ही दो युवकों ने निर्वस्त्र और युवती के भाभी को दांत से काटने एव उसके पिता की पिटाई करने वाले संगीन घटना को अंजाम देकर साबित कर दिया कि पुलिस अब अपराधियो पर नकेल कसने में फेल हो चुकी है।बुधवार को कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान गांव में पहुँच कर पीड़ित युवती व उसके परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली।कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि इस सरकार में अपराधियों को पुलिस का कोई भय नही है। दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ रहे है।एक युवती को बीच चौराहे पर निर्वस्त्र करने वाले अपराधी पर भी पुलिस मेंहरबान रह रही है।इतने बड़े मामले को पुलिस भी मैनेज करने का खेल खेलती रही।कांग्रेस नेत्री निर्मला पासवान ने आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। मालुम हो कि दो दिन पहले एक गांव में दो युवकों ने एक युवती के सरेआम कपड़े फाड़ दिए थे पुलिस ने दोनो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
0 Response to "कांग्रेस की जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान मिली पीड़ित परिवार से।"
एक टिप्पणी भेजें