
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बिहारशरीफ समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ और बाइक रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
शनिवार, 11 जनवरी 2020
Comment
विजय कुमार शर्मा बिहार
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य बिहारशरीफ के समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने जागरूकता रथ और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस मौके पर उन्होंने बताया कि 11 से लेकर 17 जनवरी तक लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिले में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है । ताकि सड़क हादसों में कमी आ सके। उन्होंने लोगों से लोगों से बाइक चलाते समय हेलमेट पहनकर और वाहनों को चलाते समय सीट बेल्ट पहनकर चलने की अपील की । उन्होंने कहा कि जब हम घर से बाहर निकलते हैं तो यह सोचकर निकले की घर में कोई आपका इंतजार कर रहा है । इसलिए हमेशा सेफ ड्राइविंग करें ।
बाइट - योगेंद्र सिंह ( डीएम )
0 Response to "सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बिहारशरीफ समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ और बाइक रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना "
एक टिप्पणी भेजें