
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 50 ऑटो जब्त, आईजी संजय कुमार की बड़ी कार्रवाई
कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार ने लॉक डाउन का एलान किया था. सीएम नीतीश कुमार ने जिला मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय, ब्लॉक और नगर निकायों में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बंद कर दिया है. पटना सहित राज्य के अन्य हिस्सों से लॉक डाउन की जो तस्वीर देखने को मिल रही है वह बेहद हैरान करने वाली है.पटना में सुबह से लोग लॉकडाउन का मजाक बनाते नजर आए. सड़कों पर चहल-पहल पहले की तरह बनी रही. लोग एक जगह से दूसरे जगह ना केवल जाते नजर आएं बल्कि बाजार भी खुले रहे. दुकानदारों ने दुकान का शटर उठाना समय पर शुरू कर दिया. ऑटो रिक्शा से लेकर ई- रिक्शा तक पटना की सड़कों पर दौड़ने लगे. मीठापुर बस स्टैंड पहुंचे डीएम ने बस स्टैंड को तत्काल बंद करने का निर्देश देते हुए अगले 2 घंटे में इसे खाली करने की बात कही इसके साथ ही डीएम ने अपने अधिकारियों को बस स्टैंड में बंद लिखकर पोस्टर चिपकाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जो भी इस नियम का उल्लंघन करेंगे और बस चलाएंगे उस बस को तत्काल जप्त करने के साथ ही उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.पटना में सड़कों पर भी एसएसपी की तत्परता देखने को मिली. इस दौरान एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कई बाइकों को जप्त कर लिया. एसएसपी ने इस दौरान संबंधित थाना के अधिकारियों को बिना काम के भी सड़क पर घूमने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने का आदेश दिया. पटना में ही डाक बंगला चौराहा, इनकम टैक्स, मीठापुर चौराहा, ब्लॉक सहित कई सड़क और पुलों को पुलिस ने बंद कर दिया है. इस दौरान लोगों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है.
0 Response to "लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 50 ऑटो जब्त, आईजी संजय कुमार की बड़ी कार्रवाई"
एक टिप्पणी भेजें