
लॉक डाउन को लेकर आपात बैठक, सख्ती से लागू करने का निर्देश
सोमवार, 23 मार्च 2020
Comment
कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए बिहार में लॉक डाउन लागू है. इसके बावजूद लोग सोमवार को राजधानी पटना की सड़कों पर नियमों का उल्लंघन करते दिख रहे हैं. इसके बाद मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई. इसमें बैठक में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय भी मौजूद रहे. गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि अगले 24 घंटे में पूरा प्रदेश लॉक डाउन हो जाएगा. आज देर रात तक तमाम रेल और हवाई सेवा भी बंद हो जाएगी. इसके बाद लॉक डॉउन का प्रभाव पूरी तरह से दिखने लगेगा. सिर्फ आपात परिस्थिति के लिए ही लोग अपने घरों से बाहर निकल सकेंगे.बता दें कि प्रदेश में दवा और अस्पताल की व्यवस्था लॉक डाउन दौरान रहेंगे. इसके साथ राशन, दूध, रसोई गैस ,पेट्रोल, सब्जियां और फल की व्यवस्था जारी रहेगी.
0 Response to "लॉक डाउन को लेकर आपात बैठक, सख्ती से लागू करने का निर्देश"
एक टिप्पणी भेजें