
देवघर में कोरोना मरीजों को मिलेगी टेली कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा
बुधवार, 8 अप्रैल 2020
विश्वव्यापी संकट के दौरान लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने की दिशा में आईएमए ने पहल की है। इसको लेकर आईएमए की ओर से मंगलवार को मरीजों को टेली कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा देते हुए उनकी सहायता करने की दिशा में आगे आया है।
इस बाबत जानकारी देते हुए आईएमए के सचिव डॉ. गौरीशंकर ने बताया कि आईएमए जनता सेवा के लिए कृतसंकल्पित है। आपदा की इस घड़ी में मरीजों को टेलीमेडिसिन की सुविधा दिए जाने का निर्णय लिया गया है। इसे कानूनी मान्यता भी प्रदान की गई है। कहा कि जिला प्रशासन की ओर से डॉक्टरों की सूची जारी की गई है। शुरू से ही टेली कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है जो आगे भी आपदा की घड़ी तक जारी रहेगा।
इसके अलावा आकस्मिक इलाज की सुविधा पहले की तरह उपलब्ध है। इस दिशा में संबंधित चिकित्सक सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रोगियों को उचित सलाह व दवा बताने कि काम करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि छोटी समस्याओं को लेकर घर से नहीं निकले व संक्रमण से बचें। जरूरत पड़ने पर घर के किसी स्वस्थ सदस्य को अपनी समस्या लिखकर नजदीकी दवा दुकान भेजें और इच्छानुसार संबंधित डॉक्टर से फोन पर संपर्क कर समाधान प्राप्त करें। कहा कि सामूहिक प्रयास से कोरोना हारेगा और भारत जरूर जीतेगा। आईएमए की ओर से जारी सूची के अनुसार संबंधित डॉक्टर व उनके फोन नंबर जारी कर दिए गए हैं।
कौन-कौन डॉक्टर हैं शामिल
फिजिशियन: डॉ आरएन प्रसाद- 9431190559
डॉ गौरी शंकर 7763083690, डॉ डी तिवारी- 9431177360
डॉ संजय कुमार- 8603414479, डॉ सौरभ साह 8987504091
डॉ एसपी सिंह- 8757071509, डॉ आनंद बर्द्धन- 9102261327
डॉ अमित कुमार केशरी- 9334192283
सर्जन: डॉ राजीव कुमार पांडेय- 9939269222
डॉ कुमार गौरव- 8603804219, डॉ राजेश रंजन- 7258967603
डॉ चितरंजन पंकज- 8340555751, डॉ विजय कुमार- 8294136115
शिशु रोग: डॉ राजेश प्रसाद- 9006553749, डॉ शत्रुघ्न सिंह-9431313121
स्त्री रोग:- डॉ अर्पिता गांधी- 9304523584, डॉ नेहा प्रिया- 7808272716 डॉ के पल्लवी- 8002382438, डॉ. प्रियंका- 9631480043
नेत्र रोग:- डॉ एनसी गांधी- 9304831762
ईएनटी: डॉ विवेक मधुकर- 7209409992
हड्डी रोग: डॉ शशि कुमार- 9677066601
दंत रोग: डॉ एसके चौधरी- 9939022048
डॉ रितेश गौरव- 8877507571, डॉ. अमित कुमार- 7004523900
डॉ राजीव- 9431133936, डॉ चेतना- 9631411515
डॉ मनीष कुमार- 8252096878 व डॉ अमित प्रसाद- 9973916697