
केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किसानों के होने वाले समस्या के प्रमुख बिंदुओं से अवगत कराया -अनंत तिवारी
केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किसानों के होने वाले समस्या के प्रमुख बिंदुओं से अवगत कराया -अनंत तिवारी ।
भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिरीश्वर सिंह के नेतृत्व में कैलाश चौधरी केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री, भारत सरकार के साथ covid-19 और किसानों के समस्या व इसके हल पर किसान मोर्चा के प्रदेश व जिला कमिटी के सदस्यों के साथ वार्ता हुआ ।इस बैठक में साहेबगंज जिला के ओर से किसानों की समस्या को रखते हुए अनन्त तिवारी ने प्रमुख बिंदुओं से मंत्री जी को अवगत कराते हुए कहा कि -
◆ विगत दिनों बेमौसम बरसात के कारण हमारे किसान बंधुओ का फसल बर्बाद हो गया है , यही एक फसल है जिसमे उनलोगों को आश लगा रहता है , तथा रोजी-रोटी , घर-परिवार चलता है । इसके बर्बाद हो जाने से किसान बंधु हताश हैं।
◆साथ ही अभी कई किसानों को फसल बीमा की राशि अभी तक नही मिल पाई है । इसको लेकर संबंधित विभाग भी लापरवाह दिख रहा हैं ।
◆ हमारे जिले में मिल्क डेयरी फॉर्म नही होने के कारण यहां के किसानों को अपना दूध घूम घूम कर बेचना पड़ता है तथा इसका सही दाम भी नही मिलता ।
◆ इस जिले में कोल्ड स्टोरेज नही होने के कारण किसानों द्वारा बड़ी मेहनत से उपजाई गई फसलें बर्बाद हो जाती है । किसान औने-पौने दामों में बिचौलिये के हाथों अपने फसल बेचने पर मजबूर हो जाते हैं ।
◆ मत्स्य पालन भी इस क्षेत्र में उपयुक्त होने के बावजूद अपनी आखिरी सांस गिन रहा है ।
अतः इस जिले में उपर्युक्त सभी बिंदुओं पर बारीकी से काम करने की आवश्यकता है । जिससे किसानों फायदा मिले ।
साथ ही इस बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने बारी-बारी से अपने क्षेत्र के किसानों को होने वाली समस्या से मंत्री जी को अवगत कराया तथा कई सुझाव भी दिए । साथ ही मंत्री जी ने सभी समस्याओं का जल्द समाधान का भरोसा दिया । इस बैठक के मुख्यरूप से अनन्त तिवारी , रामकुमार दुबे , मनतोष ठाकुर , नीरज परिहार , सज्जन पंकज , सुनील कुमार सिंह , शंभु कुमार , सुधीर त्यागी , अशोक सिंह , आकाश पाठक सहित इस मोर्चा के कई पदाधिकारी उपस्थित थे ।
0 Response to "केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किसानों के होने वाले समस्या के प्रमुख बिंदुओं से अवगत कराया -अनंत तिवारी"
एक टिप्पणी भेजें