-->
_डायन के आरोप में महिला को  अर्धनग्न कर गांव में घुमाया।

_डायन के आरोप में महिला को अर्धनग्न कर गांव में घुमाया।

बोकारो

गोमिया प्रखंड अंतर्गत जगेश्वर विहार थाना क्षेत्र में डायन - बिसाही के नाम पर पिछड़ी जाति की एक महिला को अर्द्धनग्न कर गांव में घुमाया गया । शर्मिंदा करनेवाली यह घटना कुंदा पंचायत के खंखडा की है। पीड़िता की शिकायत पर दस महिलाओं पर केस दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया। 
बताया जाता है कि 15 दिन पहले गांव में एक युवक की मौत पेड़ से गिरकर हो गई थी। इस पर देवरानी ने बडी गोतनी पर ही डायन - बिसाही करने का आरोप लगाया। आस - पड़ोस की महिलाओं को इकट्ठा कर देवरानी ने अपनी ही बड़ी गोतनी को अर्द्धनग्न कर गांव में गुरुवार शाम को घुमाया। घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस पहुंची तब तक देर हो चुकी थी।
मुख्यालय डीएसपी सतीश चन्द्र झा ने
डायन बिसाही की घटना को अमानवीय बताते हुए कहा कि पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया गया है । उसके बाद मामले में 10 महिलाओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया है । अन्य अज्ञात का भी पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया जायेगा। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

0 Response to "_डायन के आरोप में महिला को अर्धनग्न कर गांव में घुमाया।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4