-->
धू-धू कर जली कार, बाल-बाल बचा चालक

धू-धू कर जली कार, बाल-बाल बचा चालक

विजय कुमार शर्मा
देवघर : 
नगर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ गांधी नगर चौक के पास शुक्रवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार धू-धूकर जल उठी। हालांकि चालक ने सूझबूझ के साथ गाड़ी से छलांग लगा दी जिससे वह बाल-बाल बच गया। इस संबंध में चालक ने बताया कि कार कृष्णापुरी मोहल्ला निवासी बैंककर्मी निरंजन भारती की है। वे अभी अमेरिका के न्यूयार्क में हैं। गाड़ी को धोने के लिए वह तालाब पर ले गया था। लौटने के क्रम में शॉर्ट सर्किट के कारण कार में अचानक आग लग गई। आग लगते ही कार का दरवाजा भी स्वत: लॉक हो गया। उसने मुश्किल से दरवाजा तोड़ा। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग के कर्मी भी पहुंचे। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।
हालांकि तब तक गाड़ी का अधिसंख्य हिस्सा पूरी तरह से जल चुका था। चालक ने इसकी सूचना गाड़ी (जेएच 10 पी-7707) के मालिक को दे दी है। पुलिस को भी जानकारी दी गई है।

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4