
घर में सो रही किशोरी को उठा ले गए दो युवक, पहाड़ पर पांच ने किया सामूहिक दुष्कर्म
रविवार, 14 जून 2020
Comment
साहिबगंज के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। किशोरी की शिकायत पर गैंगरेप के आरोप में तीनपहाड़ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में एक युवक व चार किशोर को आरोपी बनाया गया है।
पुलिस के मुताबिक, किशोरी ने बताया कि बीते गुरुवार की शाम छह बजे वह अपने घर में सोई थी। उसके माता-पिता व भाई अलग कमरे में सोए थे । रात करीब दो बजे गांव के ही दो लड़के मेरे कमरे में आए और मुंह दबाकर घर से बाहर ले आए। बाहर पहले से खड़े तीन लड़के छोटा बोना पहाड़ के ऊपर ले गए और वहां पांचों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद किसी को कुछ बताने पर जान से मारकर फेंक देने की धमकी दी। सुबह चार बजे उसे घर छोड़ दिया। डर के कारण घर पहुंच किसी को कुछ नहीं बताया। मुझे उदास देखकर मां ने पूछा तो मैंने मां को घटना की जानकारी दी। उसके बाद मेरे माता-पिता ने कार्यवाहक ग्रामप्रधान के पास गए। ग्रामप्रधान ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
थाना प्रभारी परशुराम पासवान ने बताया कि प्राप्त शिकायत पर पोस्को एक्ट में केस दर्ज कर रात को ही छापेमारी कर पांचों को घर से गिरफ्तार कर थाने लाया गया है। एक आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल जबकि चार नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
0 Response to "घर में सो रही किशोरी को उठा ले गए दो युवक, पहाड़ पर पांच ने किया सामूहिक दुष्कर्म"
एक टिप्पणी भेजें