दी आर्ट ऑफ लिविंग की तीन दिवसीय लेडीज स्पेशल हैप्पीनेस कार्यशाला रैमसन रेसीडेंसी, धैया में संपूर्ण।
धनबाद
रैमसन रेसिडेंसी धैया में लेडीज स्पेशल हैप्पीनेस कार्यशाला सफलता पूर्वक संपन्न। दी आर्ट ऑफ लिविंग की तीन दिवसीय कार्यशाला का नेतृत्व स्टेट टीचर कोऑर्डिनेटर सोनाली सिंह, मिडिया कोऑर्डिनेटर व चिल्ड्रेन टीन्स कोऑर्डिनेटर मयंक सिंह और बीआईटी मेसरा के एलुमनी गौतम जगन्नाथ ने किया।
तीन दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभागियों ने ज्ञान, ध्यान प्राणायाम, योग आसन और दी आर्ट ऑफ लिविंग की फ्लैगशिप लयात्मिक स्वांस की प्रक्रिया सुदर्शन क्रिया सीखे। जिसके निरंतर अभ्यास से मन शांत, रोग प्रतिरोध शक्ति की वृद्धि, जीवन कार्य में कुशलता व प्रसन्नता, बुद्धि तीक्ष्ण और कार्य में निपुणता प्राप्त होती है।
"बहुत ही अच्छा लगा, जितना सोच के आए थे उससे ज्यादा मिला और ये ज्ञान पहले कियू नही मिला ये कहना है चंदा सिन्हा जी का।
अरुमिका घोष जी ने इस कार्यशाला में योग ज्ञान में वृद्धि और प्रसन्नता को पाया।
ऊर्जा में वृद्धि और मन शांत
ऐसा सुनीता देवी का अनुभव रहा।
पूनम सिंह जी ने इस कार्यशाला में अपने सोच से ज्यादा, रात्रि को निंद्रा में वृद्धि प्राप्त किया, और प्राणायाम की निरंतर अभ्यास जारी रखेंगी।
वही सोनम सिंह ने अपनी ऊर्जा में वृद्धि और कार्य में कंसंट्रेशन पाया।
गौरी घोष जी की जीवन की कुछ प्रश्न थे जिनका उनको जवाब मिल गया और उन्हें जीवन जीने का मकसद मिल गया।
दी आर्ट ऑफ लिविंग की 156 से भी ज्यादा देशों में कार्यशाला लोकप्रिय है जिसकी लाभ लाखो जन ने पाया है। धनबाद में भी निरंतर कार्यशाला होती है। अगली कार्यशाला 1 जुलाई से होगा।
0 Response to "दी आर्ट ऑफ लिविंग की तीन दिवसीय लेडीज स्पेशल हैप्पीनेस कार्यशाला रैमसन रेसीडेंसी, धैया में संपूर्ण।"
एक टिप्पणी भेजें