एक जुलाई से 30 सितंबर तक बंद रहेगा बेतला नेशनल पार्क
शुक्रवार, 1 जुलाई 2022
Comment
झारखंड
मानसून शुरू होने के साथ ही वन्य जीवों का प्रजनन काल शुरू हो जाता है. इस दौरान सुरक्षा और संवर्धन को ध्यान में रखने के हुए देशभर के नेशनल पार्क बंद कर दिए जाते हैं. ऐसे में अब पलामू टाइगर रिजर्व के तहत बेतला नेशनल पार्क भी बंद होने जा रहा है. ये नेशनल पार्क एक जुलाई से 30 सितंबर तक बंद रहेगा. इसके बाद एक अक्टूबर से इसे फिर पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. बेतला में झारखंड के साथ ही पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ से पर्यटक आते हैं. अक्टूबर से फरवरी के बीच यहां पर्यटकों की भारी संख्या देखने को मिलती है. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोकल पर्यटक भी बेतला नेशनल पार्क पहुंचते हैं. अन्य दिनों भी पार्क में यहां पर्यटकों की आमद देखने को मिलती है.
0 Response to "एक जुलाई से 30 सितंबर तक बंद रहेगा बेतला नेशनल पार्क"
एक टिप्पणी भेजें