बीमा कर्मचारी संघ का स्थापना दिवस सिंदरी शाखा में मनाया गया।
शुक्रवार, 1 जुलाई 2022
Comment
सिंदरी, 1 जुलाई
बीमा कर्मचारी संघ का 72 वा स्थापना दिवस पर एलआईसी सिंदरी शाखा परिसर में संगठन का झंडोतोलन किया गया।
इस अवसर पर संगठन के नेता अर्जुन तिवारी ने कहा कि बीमा कर्मचारी संघ, कर्मचारियों एवं बीमाकर्मियों के हितों में लगातार संघर्ष के 72 वर्ष बीत गए। अभी हमारे संघर्ष की धार को तेज करने की जरूरत है। केंद्र सरकार बीमा बीमा क्षेत्र को बर्बाद करना चाहती है। सरकार यदि अपनी नीति में परिवर्तन नहीं करेगी तो एलआईसी के कर्मी जोरदार आंदोलन करेगी।
कार्यक्रम में बेस सचिव अविनाश कुमार, रजनीकांत मिश्रा, सपन गोस्वामी, विकास साव, पारस नाथ पांडे, अनवर हुसैन, प्रदीप मरांडी, नितिन कुमार, तारापद सहिस, संजू कुमारी,दिनेश कुमार, प्रदीप सरदार आदि मौजूद थे।
0 Response to "बीमा कर्मचारी संघ का स्थापना दिवस सिंदरी शाखा में मनाया गया।"
एक टिप्पणी भेजें