-->
दास बाबू के निधन से मर्माहत : विकास

दास बाबू के निधन से मर्माहत : विकास

सिंदरी ;

 सीपीआई के नेता व एलआईसी सिंदरी के मुख्य जीवन बीमा सलाहकार एस पी दास (69) के आकस्मिक निधन पर सिंदरी के वामपंथी नेताओं, बीमाकर्मियो ने गहरी संवेदना प्रकट की है ।

वामपंथी नेता तथा जीवन बीमा के अभिकर्ता विकास कुमार ठाकुर ने बताया कि  मास्तिकाघात के कारण वह पिछले दस दिनों से कोलकाता के अस्पताल में भर्ती थे। डॉक्टर के काफी प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।  उनका पार्थिव शरीर आज शाम उनके निवास स्थान केडी 59 में पहुंचेगा।

 परिवार में उनकी पत्नी, तीन विवाहित पुत्रियां एवं दामाद तथा एक अविवाहित पुत्र को वो छोड़ गए हैं।

उनके आकस्मिक निधन से एलआईसी कर्मी तथा वामपंथ को गहरा आघात लगा है।

शोक व्यक्त करने वालों में बीमाकर्मी, समाजसेवी एवं वामपंथी नेताओं में विकास कुमार ठाकुर, काली सेन गुप्ता, गौतम प्रसाद, सुरेश प्रसाद, कृष्णा प्रसाद महतो, आर के मिश्रा, राजेश प्रसाद वर्णवाल, दिलीप कुमार विश्वकर्मा, अरुण कुमार राय, प्रफुल्ल कुमार स्वैंन, अर्जुन तिवारी, अनिल शर्मा आदि शामिल हैं।

0 Response to "दास बाबू के निधन से मर्माहत : विकास"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4