एच यू आर एल प्रबंधन के खिलाफ सभी बेरोजगार एकजुट संघर्ष करेंगे: सुरेश गुप्ता
रवि फिलिप्स (ब्यूरो प्रमुख धनबाद)
सिंदरी:सीटू से संबद्ध ठेका मजदूर यूनियन सिंदरी की ओर से क्रांति दिवस के अवसर पर कल्याण केंद्र सिंदरी से मजदूर रैली निकाली गई जो सहरपुरा बाजार होते हुए वापस कल्याण केंद्र में संगोष्ठी में तब्दील हो गई।
संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए सीटू नेता सुंदर लाल महतो ने कहा कि मौजूदा दौर में मेहनकश वर्ग पर हमले तेज हुए है। मजदूर अधिकार पर शासक वर्ग द्वारा लगातार हमले किए जा रहे है, ऐसे समय में मजदूर वर्ग के पास संघर्ष के अलावा कोई रास्ता नही है।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के केंद्रीय सचिव सुरेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि स्थानीय एच यू आर एल प्रबंधन की स्थानीय मजदूर विरोधी नीति के कारण यहां के मजदूरों को रोजगार नही मिल रही है, जिसके कारण यहां के मजदूरों में काफी आक्रोश है। यदि प्रबंधन अपनी मजदूर विरोधी नीति नही बदलती है तो यहां के स्थानीय मजदूरों के साथ कोयला मजदूर भी कंधा से कंधा मिलाकर संघर्ष में उतरेगी।
यूनियन के अध्यक्ष काली सेन गुप्ता ने चार सूत्री प्रस्ताव रखा। जिसे सभी ने सर्वसम्मति से पारित किया गया। प्रस्ताव में कारखाना के बंदी के समय रोजगार से वंचित रहे मजदूरों को कार्य में रखा जाय, सिंदरी के सभी स्थानीय बेरोजगारों को उत्पादन के कार्य में रखा जाए, सिंदरी के विस्थापित परिवार को रोजगार दिया जाए, निर्माण कार्य में लगे सभी मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी सहित अंतिम समायोजन राशि दिया जाय, शामिल है।
संगोष्ठी की अध्यक्षता विकास कुमार ठाकुर ने किया तथा संतोष कुमार महतो, निताई रवानी, स्वामी नाथ पांडे, सुबल मल्लिक, विश्वजीत महतो, योगेंद्र महतो, सूर्य कुमार सिंह, गौतम प्रसाद, श्यामापद मंडल ने संबोधित किया। मौके पर बबलू बाउरी, गोपाल राय, पुतुल मल्लिक, प्रफुल महतो, सत्येंद्र नाथ मुर्मू, सुरेश राय, अर्जुन कर्मकार, सुबल दास, प्रफुल कुमार स्वैंन, दीपक कुमार बनर्जी, नयन कुमार दत्ता, सुजीत हाजरा, सिबू सोरेन सीबू राय, राम लायक राम आदि मौजूद थे।
0 Response to "एच यू आर एल प्रबंधन के खिलाफ सभी बेरोजगार एकजुट संघर्ष करेंगे: सुरेश गुप्ता"
एक टिप्पणी भेजें