गणेश पूजा सह मेला आयोजन समिति सिंदरी गठित
रवि फिलिप्स (ब्यूरो प्रमुख धनबाद)
सिंदरी: सिंदरी के वार्ड 55 स्थित रांगामाटी टी ओ पी मैदान में होने वाले गणेश पूजा सह मेला को लेकर रविवार को झारखंड गणेश पूजा सह मेला समिति सिंदरी के संस्थापक अश्विनी मिश्रा उर्फ मिंटू मिश्रा की अध्यक्षता में आवास संख्या आरएमएल 10 परिसर में बैठक हुई। बैठक में बलियापुर प्रखण्ड के चार पंचायतों के मुखिया एवं गणमान्य मौजुद थे।
संस्थापक मिंटू मिश्रा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण दो वर्षो तक पूजा मेला नहीं हो सका। इस वर्ष भव्य तरीके से पूजा मेला का आयोजन हो इसके लिए आयोजन समिति गठन की आवश्यकता है।सर्वसम्मति से आयोजन समिति का गठन किया गया। जिसमें सपन महतो, रिशु गोयल संरक्षक, शान्ति लाल हेंब्रम अध्यक्ष, मुखिया विजय गोराई, मुखिया राजा राम रजक उर्फ भानू रजक, मुखिया संजीत गोराई, मुखिया दिनेश सरखेल चारो कार्यकारी अध्यक्ष, संजय सिंह , महेन्द्र प्रसाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सोनू सिंह, गुंजन, जितेन्द्र, संदीप, अजय, पिंटू चौधरी सभी उपाध्यक्ष, खखन पाण्डेय महासचिव, अजय पाठक, बादल गोराई, मेघनाथ गोराई, मिलन गोराई, अशोक गोराई, उज्ज्वल, ब्रह्मा नन्द झा अभी सचिव, रांगा दुबे कोषाध्यक्ष तथा जगन्नाथ दास, वंशीधर पॉल, मनबोध कुंभकार, प्रशान्त गोराई, अविनाश पॉल, कमल धीवर, दीपक कुंभकार और सपन गोराई सक्रिय सदस्य बनाए गए।
0 Response to "गणेश पूजा सह मेला आयोजन समिति सिंदरी गठित"
एक टिप्पणी भेजें