देश आर्थिक गुलामी की ओर : वाम
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद)
सिंदरी 11 अगस्त,
शहीद खुदीराम बोस की 114 वीं शहादत दिवस पर बिरसा समिति सिंदरी में वाम जनवादी संघर्ष समिति की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ और भारत की आजादी के लिए खुदीराम बोस हंसते हंसते फांसी पर चढ़ गए। आज के शासक वर्ग का चरित्र साम्राज्यवाद के सामने घुटना टेक नीति अपनाए जाने के कारण देश पुनः आर्थिक गुलामी की ओर जा रहा है। इस वर्ष आजादी के 75 वीं वर्षगांठ हम मना रहे है और देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है, इसके खिलाफ हमें संघर्ष करना होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश प्रसाद ने किया। इस अवसर पर विकास कुमार ठाकुर, कृष्णा प्रसाद महतो, गौतम प्रसाद, राजीव मुखर्जी, सुबल चंद्र दास, राम लायक राम, राम लाल महतो, राजू बाउरी, सोना राम महतो आदि ने विचार रखा।
0 Response to "देश आर्थिक गुलामी की ओर : वाम"
एक टिप्पणी भेजें