विद्यापति परिषद सिन्दरी में मैथिल समाज की महिलाओं द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन
रवि फिलिप्स (ब्यूरो प्रमुख धनबाद)
सिंदरी :विद्यापति परिषद सिन्दरी में मैथिल समाज की महिलाओं द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन किया गया । महिलाओं द्वारा सर्वप्रथम परिषद के प्रांगण में अवस्थित विद्यापति भगवान एवं माता जानकी जी के प्रतिमा पर वारी वारी से माल्यार्पण किया गया ।
तत्पश्चात सारी महिलाओं ने एक सुर से नवनिर्वाचित राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी एवं नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी उनके जीत पर बधाई दी।
महोत्सव में आपस मे चर्चा के दौरान यह विचार रखा कि अब समय आ गया है जब महिलाओं को भी पुरूषों के साथ हाथ में हाथ मिलाकर देश के विकास में योगदान देना होगा।
महोत्सव की अध्यक्षता श्रीमती मिली मिश्रा जी एवं श्रीमती नीलम ठाकुर जी नेतृत्व में आयोजित की गई । कार्यक्रम में म्यूजिकल चेयर, अंताक्षरी, नाच गाना एवं शिव जी के भजन का आनंद लिया । महिलाओं में इस तरह के कार्यक्रम को लेकर काफी हर्सोल्लास एवं उत्साह दिखा एवं इस तरह के कार्यक्रम वर्ष में 3-4 बार अवश्य करवाने की जरूरत समझी ।
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्रीमती रंजना सिंह , उप प्राचार्य सरस्वती विद्या मंदिर उपस्थित थी । इस कार्यक्रम के उपरांत महिलाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता को शील्ड देकर सम्मानित किया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित महिलाओं में संभा देवी,प्रियंका मनोरमा झा,लक्ष्मी झा,सरोज झा,पुजा झा,नीलम ठाकुर, शैलजा ठाकुर,रंजीता ठाकुर, विनीता ठाकुर, रश्मि ठाकुर, बंदना झा,जूही झा,रंजू झा,गीता झा,श्वेता झा,अनामिका झा,सिमा झा,सुजाता झाअंतरा झा,आकांक्षा झा,हंस,आशा,नीरू झा,मीनाक्षी झा,दिब्या,संगीता झा,खुशी इत्यादि
थी ।
0 Response to "विद्यापति परिषद सिन्दरी में मैथिल समाज की महिलाओं द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें