सामाजिक सद्भाव के प्रतीक मुखिया जी थे:- प्रो डाक्टर बी एन राय
रवि फिलिप्स (ब्यूरो प्रमुख धनबाद)
सिन्दरी:-अखिल भारतीय जन जाति, अनुसूचित जन जाति, पिछड़ा कर्मचारी समन्वय काउंसिल के तत्वावधान मे आयोजित शोक सभा को संबोधित करते हुए प्रोफेसर बी एन राय ने कहे कि "सामाजिक सद्भाव के प्रतीक होने के कारण मुखिया जी का दर्शन करने के लिए जन सैलाब उमड़ा।"
प्रो अनिल सर जी ने अपने संवोधन मे कहे कि " मुखिया जी को अपने सामाज के प्रति दर्द होने के कारण समाज उन्हे लाइफ टाइम एचीवमेंट एवार्ड से नवाज कर सम्मानित किया "
सचिव विनोद राम ने कहे कि "मुखिया जी समाज के दिलो दिमाग मे छाये रहे, इसलिए अगले साल पूण्य तिथि पर अम्बेडकर नगर मे उनका मूर्ति स्थापित किया जायगा साथ ही दसवी और ग्यारहवी मे उत्तीर्ण तेजस्वी विद्यार्थी को आगे की पढ़ाई समाज नि:शुल्क पढ़ायेंगे। "
शोक सभा को निम्नलिखित साथियो ने सम्बोधन किये:-
प्रो डाक्टर बी एन राय, प्रो अनिल रजक, सुरेश प्रसाद, मदन प्रसाद,त्रिभूवन चौधरी ,शिवपुजन राम, चन्द्रवाती देवी, विनोद राम,मुन्ना राम,मंटू राम, विजय राउत,दिलीप मालाकार के साथ उपस्थित अन्य साथियो ने संवेदना व्यक्त किये।
0 Response to "सामाजिक सद्भाव के प्रतीक मुखिया जी थे:- प्रो डाक्टर बी एन राय"
एक टिप्पणी भेजें