शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 115 वी जयंती पर श्रद्धांजलि
बुधवार, 28 सितंबर 2022
Comment
28 सितंबर 2022 सिंदरी,
शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 115 वी जयंती पर अमर क्लब सिंदरी स्थित शहीद-ए-आजम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। सबसे पहले सीपीआई(एम) के वरिष्ठ नेता संतोष कुमार महतो, मासस के नेता सहदेव सिंह, भारत ज्ञान विज्ञान समिति के रवि सिंह, डीवाईएफआई के नगर सचिव अनिल शर्मा ने शहीद भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित साथियों ने शहीदे आजम भगत सिंह अमर रहे ! शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे ! इंकलाब जिंदाबाद , के नारे लगाए। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीपीआईएम के विकास कुमार ठाकुर,गौतम प्रसाद , सूर्य कुमार सिंह, स्वामीनाथ पांडे, मासस के सुरेश प्रसाद ,अमर सिंह , वीरंची महतो , ज्ञान विज्ञान समिति के हेमंत जायसवाल, संजीत भंडारी डीवाईएफआई के मोहम्मद शमीम उपस्थित थे ।
0 Response to "शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 115 वी जयंती पर श्रद्धांजलि"
एक टिप्पणी भेजें