बी०आई०टी० सिन्दरी में एमटेक) (स्तानकोत्तर अनि०) में दो नये कोर्स की शुरुआत
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद)
सिंदरी :आज दिनांक 14.09.2022 को निदेशक महोदय की अध्यक्षता में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में एमटेक 02 वर्ष कोर्स हेतु प्रेष वार्ता हुयी। जिसमे निम्नांकित जानकारी प्रदान की गयी।
प्रेष वार्ता की शुरूआत डा० चंदन कुमार पा० अधिविधि पीजी द्वारा सभी सदस्यों के स्वागत से हुयी। उन्होंने ने बताया कि बी०आई०टी० सिन्दरी के एमटेक 02 वर्ष के कोर्स के अंतर्गत 10 स्पेशलाइजेशन में नामांकन होना है। जिसमें 03 नये । स्पेशलाइजेशन की शुरूआत हो रही है। संस्थान के निदेशक, डा० डी० के० सिंह ने इन कोर्सों के आवश्यकता को विस्तार से बताया। उन्होंने ने बताया कि संस्थान विज्ञान के छात्रों को भी अभियंत्रण के क्षेत्र में नामांकन लेने एवं अवसर प्रदान करने जा रही है। दो कोर्स Metallurgical and Materials Engineering एवं Material Engg. (Nano Technology) के विषय पर धातु अभियंत्रण के विभागाध्यक्ष डा० बी०एन० राय द्वारा जानकारी प्रदान की गयी। इन्होंने इस कोर्स के उद्योग आधारित आवश्कता एवं उपयोगिता बताये। डा० अमित गुप्ता विभागाध्यक्ष रसायनिक अभि० विभाग एवं डा० अशोक वर्णवाल ने Instrumentation & Control (Applied Instrumentation) स्पेशलाइजेशन पर जानकारी प्रदान की। उद्योगों में इस कोर्स की महत्ता को विस्तृत रूप से बताया।
ये सभी स्पेशलाइजेशन की विशेषता है कि ये interdisciplinary कोर्स है जिनमे BE/B. Tech के अलावे M.Sc. उत्तीर्ण छात्र भी नामांकन ले पायेंगे। इन सभी कोनों की ट्युशन शुल्क वार्षिक लगभग 7700/- एवं एसी-एसटी छात्रों का 1925 नामांकन के पश्चात् GATE उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को 12500/- प्रति माह छात्रवृत्ति भी दिया जाता है। रिक्त सीटों पर
/- तथा छात्राओं का शुन्य है।
नन गेट छात्रों का भी नामांकन साक्षात्कार के आधार पर मेरिट तैयार कर लिया जाता है। कोसों में नामांकन की
पात्रता इस प्रकार से
(i) धातुकर्म और मरियल इंजीनियरिंग
(ii) सामग्री इंजीनियरिंग। (नैनो टेक्नोलॉजी):
(iii) इंस्ट्रुमेंटेशन&कंट्रोल (एप्लाइड इंस्ट्रुमेंटेशन))
मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग/मैकेनिकल इंजीनियरिंग
प्रोडक्शन इंजीनियरिंग/एमएससी फिजिक्स या समकक्ष मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग/मैकेनिकल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग / इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग / एमएससी। इलेक्ट्रॉनिक्स, भौतिकी में&रसायन विज्ञान या समकक्ष
वैमानिकी इंजीनियरिंग। / बायोटेकोलॉजी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/
केमिकल इंजीनियरिंग। / पेट्रोलियम इंजीनियरिंग/
इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग। / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल&इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग। इलेक्ट्रॉनिक्स&इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग। / पॉलिमर इंजीनियरिंग। या उसके बराबर
नामांकन संबंधी विस्तृत जानकारी संस्थान के वेबसाइट www.bitsindri.ac.in पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की तिथि दिनांक 30.09.2022 तक विस्तारित की जायेगी। प्रेश वार्ता प्र०पदा० अधिविधि पीजी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समाप्त हुयी।
0 Response to "बी०आई०टी० सिन्दरी में एमटेक) (स्तानकोत्तर अनि०) में दो नये कोर्स की शुरुआत"
एक टिप्पणी भेजें