क्लीन इंडिया के तहत लगा गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस का जागरुकता स्टाल
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद)
धनबाद :गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमैंट कालेज, बोकारो के एन. एस. एस. - राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवियों ने 2 अक्टूबर से ले कर 7 अक्टूबर तक दुर्गा पंडाल, सेक्टर 2 में क्लीन इंडिया मुहिम एवं आजादी का अमृत महोत्सव के तहत, अपना स्टाल लगाया, जिसका उद्घाटन कालेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरूहार ने किया। जिसका उदेश्य जनता और समाज में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता का प्रसार करना था। साथ ही, इस स्टाल पर कालेज तथा वहां उपलब्ध उच्च तकनीकी एवं अन्य व्यवसायी शिक्षा, जैसे बी.टेक., बी. सी. ए., बी. बी. ए. और एम. बी. ए. में प्रवेश-प्रक्रिया, स्कालरशिप, जोब प्लेसमेंट व अन्य जानकारियां प्रदान की गयीं। कालेज के स्टाल के प्रयोजन से बोकारो की जनता बहुत लाभान्वित हुई।
एक हफ्ता तक, इस स्टाल का संचालन निम्न अनुसार प्राध्यापक-गण, कर्मचारी-गण, छात्र-गण एवं एन. एस. एस. के स्वयंसेवियों ने किया: कालेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरूहार, डा. ए. पी. बर्णवाल, प्रो. भास्करा नंद, प्रो. सुमीत, प्रो. विकास जैन, प्रो. सिद्धलाल हेंब्रम, डा. दीपक कुमार, प्रो. मनोज कुमार , प्रो. सौगात महतो, प्रो. निशान्त कुमार, प्रो. रोही प्रसाद, प्रो. सुषमा कुमारी , प्रो. पल्लवी प्रसाद, प्रो. मुकेश सिन्हा, प्रो.जोयदीप सेन, प्रो. गौतम कुमार , प्रो. महावीर प्रसाद, प्रो. उत्तम कुमार दास, प्रो. विकास मंडल; श्री गुरमेल सिंह, श्री अरुण सिंह, श्री राम विनोद कुमार, श्री शिव कुमार, श्री सूरज हाडी; नीतु कुमारी, राखी कुमारी, संदीप सिंह, मोनू कुमार, अमित मिश्रा, बिट्टु परमाणिक, पंकज कुमार, कौशल सिंह, विकास कुमार व विवेक डे. संस्थान के अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह तथा सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने कालेज द्वारा किये समाज सेवा के कार्यों को सराहा और बधाई दी।
0 Response to "क्लीन इंडिया के तहत लगा गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस का जागरुकता स्टाल"
एक टिप्पणी भेजें