-->
डोमगढ़ डीके फोर कॉलोन स्थित शिव शक्ति शतक मोचन मंदिर में विजयदशमी के शुभ अवसर पर नवनिर्माण मंदिर का स्थापना

डोमगढ़ डीके फोर कॉलोन स्थित शिव शक्ति शतक मोचन मंदिर में विजयदशमी के शुभ अवसर पर नवनिर्माण मंदिर का स्थापना

रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद)

सिंदरी | शिव शक्ति संकट मोचन मंदिर सिंदरी के डोमगढ़ डीके फोर कॉलोन स्थित शिव शक्ति शतक मोचन मंदिर में विजयदशमी के शुभ अवसर पर नवनिर्माण मंदिर का स्थापना एवं शस्त्र पूजन, झंडा, ढोल, नगाड़ा, हवन पूजन तथा प्रसाद वितरण हुआ, जिसमें मुख्य रूप से ब्राह्मण पुजारी गर्जन पांडे एवं मुख्य जजमान बुधराम सिंह ने पूजा अर्चना की गयी। इस स्थान पर मंदिर बनाने की इक्षा रिटायरमेंट के बुधराम सिंह को हुई,जो उनके ज्येष्ठ पुत्र अनिरुद्ध सिंह के मेहनत से बने मंदिर में पूजन के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। श्रद्धालुओ में मुख्यतः विदेशी सिंह, रासविहारी सिंह, शुक्लाजी, जन अधिकार मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार, कमलदेव सिंह, इन्द्रमोहन सिंह, ब्रह्मेश्वर सिंह, राजू सिंह, पप्पू सिंह, राज कुमार सिंह, संजू पांडेय, करीमन पांडे, संजय कुमार तिवारी, सत्येंद्र सिंह, मुन्ना दुबे, आशुतोष सिंह, अविनाश सिंह, अभिनव सिंह आदित्य सिंह गणेश सिंह अजय सिंह, धीरज सिंह, छोटे ठाकुर, नीरज कुमार, संजय राय, पीटर कुमार, सचिन मंडल, अजय ठाकुर, जनार्दन कुमार के साथ कई सहर के गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

0 Response to "डोमगढ़ डीके फोर कॉलोन स्थित शिव शक्ति शतक मोचन मंदिर में विजयदशमी के शुभ अवसर पर नवनिर्माण मंदिर का स्थापना"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4