-->
सिंदरी: बीआईटी सिंदरी में सत्र 2022-2026 के नव नामांकित छात्रों का ओरियंटेशन प्रोग्राम कॉलेज के देशपांडे ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया है

सिंदरी: बीआईटी सिंदरी में सत्र 2022-2026 के नव नामांकित छात्रों का ओरियंटेशन प्रोग्राम कॉलेज के देशपांडे ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया है

सिंदरी: बीआईटी सिंदरी में सत्र 2022-2026 के नव नामांकित छात्रों का ओरियंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया है| जिसके  चौथे दिन में मुख्य अतिथि के रूप में आदित्य कुमार ,साजिद हुसैन एवं चिकित्सा पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था | बताते चलें कि आदित्य एक स्टार्टअप कंपनी पंजेर रिन्यूअल मैन्युफैक्चर सोलर इलेक्ट्रिक व्हीकल के फाउंडर हैं| उन्होंने  स्टार्टअप के रूप में अपनी सारी  सुझाव समाज छात्र छात्राओं के साथ साझा किया| वही साजिद  ने डिजाइन थिंकिंग प्रोटोटाइप एवं स्टार्टअप के ऊपर अपने विचार प्रस्तुत किए तत्पश्चात चिकित्सा पदाधिकारियों ने बीमारी साफ सफाई एवं फिटनेस टॉक पर मंच साझा किया |इस कार्यक्रम को कॉलेज के देशपांडे ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया है ,जिसमें कॉलेज के   सी डी सी के मुख्य डॉ घनश्याम प्रसाद राय एवं डॉक्टर आरके वर्मा उपस्थित थे|

0 Response to "सिंदरी: बीआईटी सिंदरी में सत्र 2022-2026 के नव नामांकित छात्रों का ओरियंटेशन प्रोग्राम कॉलेज के देशपांडे ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया है"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4