बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ पी के पोद्दार ने कहा कि खेल भावना खिलाड़ी को सच्चे अर्थों में जिंदगी जीने की कला और मनुष्यता सिखाती है।
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद)
सिंदरी :बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की तृतीय अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल टूर्नामेंट की प्रथम दिन आज महिला संवर्ग में सिंदरी महाविद्यालय तथा गुरु नानक कॉलेज की टीम फाइनल में प्रवेश कर गई। लीग आधार पर खेले गए मैच में गुरु नानक कॉलेज धनबाद की महिला टीम ने जहां एकतरफा मैच में सिंदरी कॉलेज की महिला टीम को 35 के मुकाबले 8 अंकों से पराजित किया वहीं सिंदरी महाविद्यालय की महिला टीम ने एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में पीके राय महाविद्यालय को 6 के मुकाबले 5 अंकों से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। एक अन्य मैच में गुरु नानक कॉलेज धनबाद की महिला टीम ने पीके राय महाविद्यालय की महिला टीम को 4 के मुकाबले 19 अंकों से पराजित किया।
पुरुष वर्ग में सिंदरी कॉलेज की टीम ने एकतरफा मुकाबले में पीके राय स्मारक महाविद्यालय की टीम को 8 अंकों के मुकाबले 45 अंक से पराजित किया। पुरुष संवर्ग के दूसरे मैच में गुरु नानक कॉलेज धनबाद की टीम ने आरवीएस कॉलेज चास की टीम को 8 के मुकाबले 28 अंकों से पराजित किया । एक अन्य मुकाबले में गुरु नानक कॉलेज धनबाद की टीम ने पीके राय कॉलेज की टीम को 32 के मुकाबले 2 अंकों से पराजित किया।
इसके पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ पी के पोद्दार ने कहा कि खेल भावना खिलाड़ी को सच्चे अर्थों में जिंदगी जीने की कला और मनुष्यता सिखाती है। कई अवसरों पर यह प्रमाणित हो चुका है की किताबी ज्ञान जहां व्यक्ति को सिर्फ अपना कैरियर बनाने में मदद करती है वही एक खिलाड़ी यदि सच्चे अर्थों में खेल भावना के साथ खेले तो उसमें अनुशासन के साथ-साथ जीवन की प्रत्येक क्षेत्र में समुचित पर हार करने की कला का ज्ञान प्राप्त करता है।
डॉ पोद्दार जो सिंह राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी कोच एवं मैनेजर रह चुके हैं उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी अपना मानसिक संतुलन बनाए रखते हुए हार जीत की चिंता किए बिना जो खिलाड़ी खेलता है उसे जीवन में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नकुल प्रसाद ने एक पौधा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर प्रति कुलपति का स्वागत किया। अपने स्वागत संभाषण में प्राचार्य में टूर्नामेंट के आयोजन में विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ महाविद्यालय परिवार तथा सिंदरी सेंट्रल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों से प्राप्त सहयोग के लिए सबका आभार व्यक्त किया। आयोजन समिति के संयोजक डॉ मनोज कुमार तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा संचालन प्रो अनिल आशुतोष ने किया।
0 Response to "बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ पी के पोद्दार ने कहा कि खेल भावना खिलाड़ी को सच्चे अर्थों में जिंदगी जीने की कला और मनुष्यता सिखाती है।"
एक टिप्पणी भेजें