सिंदरी महाविद्यालय सिंदरी में क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद)
सिंदरी :सिंदरी महाविद्यालय सिंदरी में आज दिनांक 11.11 .22 को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के तीसरे इंटर कॉलेज क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया .कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एफ.सी.आई.एल के वरीय अधिकारी डी.अधिकारी उपस्थित थे तथा बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय से सेक्रेटरी ऑफ स्पोर्ट्स काउंसिल -डॉक्टर ए. एस.बेग उपस्थित रहे.कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ .नकुल प्रसाद ने की.कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अनिल आशुतोष ने की.कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न अंगीभूत तथा संबद्ध महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.पुरुष वर्ग तथा महिला वर्ग में कुल 6-6 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया.जिसमें महिला वर्ग में प्रथम स्थान बीएसके कॉलेज मैथन की अनिता दास ,चेस्ट नंबर 138 ने प्राप्त की.द्वितीय स्थान पीके राय कॉलेज धनबाद से निशा कुमारी, चेस्ट नंबर 108 ने प्राप्त की.बीएसएस महिला महाविद्यालय धनबाद से कुमारी रोमी, चेस्ट नंबर 133 ने तीसरा स्थान प्राप्त किया .चौथे स्थान पर सिंदरी महाविद्यालय सिंदरी की प्रमिला कुमारी चेस्ट नंबर 148 रही .पांचवें स्थान पर आर .एस.मोर.कॉलेज गोविंदपुर से कलावती हेंब्रम ,चेस्ट नंबर 143 रही तथा एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय धनबाद से देवी कुमारी ,127 चेस्ट नंबर, ने छठा स्थान प्राप्त किया .
पुरुष वर्ग में बीबीएमके यूनिवर्सिटी पीजी डिपार्टमेंट से एस. प्रताप राव, चेस्ट नंबर 117 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.दूसरे स्थान पर पीजी डिपार्टमेंट बीबीएमकेयू यूनिवर्सिटी से उदय कुमार यादव , चेस्ट नंबर 118 रहें.पीजी डिपार्टमेंट बीबीएमकेयू यूनिवर्सिटी से चेस्ट नंबर 122,रमेश कुमार पांडे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.चौथे स्थान पर पीजी डिपार्टमेंट बीबीएमकेयू यूनिवर्सिटी से मुकेश कुमार, चेस्ट नंबर121 रहे.पांचवे स्थान पर बी.बी.एम.कॉलेज बलियापुर के अरुण कुमार महतो, चेस्ट नंबर 103 रहे तथा बी. डी.ए कॉलेज से रोहन कुमार राम ,चेस्ट नंबर 141 ने छठा स्थान प्राप्त किया.
चयनित छात्र-छात्राओं को मेडल द्वारा
सम्मानित किया गया और विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई .
प्रतियोगिता के आखिर में पुरस्कार वितरण के दौरान महिला वर्ग से विनर की ट्रॉफी बीएसके कॉलेज मैथन की अनिता दास को प्राप्त हुई तथा फर्स्ट रनर अप की ट्रॉफी पीके रॉय कॉलेज धनबाद की निशा कुमारी को प्राप्त हुई. पुरुष वर्ग में विजेता की ट्रॉफी बी.बी.एम.के.यू.यूनिवर्सिटी पीजी डिपार्टमेंट से प्रताप राव ने प्राप्त की तथा फर्स्ट रन अप की ट्रॉफी बीबीएमकेयू यूनिवर्सिटी पीजी डिपार्टमेंट के उदय कुमार यादव ने प्राप्त की .कार्यक्रम का समापन स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजर डॉक्टर मनोज तिवारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ सफल रहा.
0 Response to "सिंदरी महाविद्यालय सिंदरी में क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें