-->
सबका साथ सबका विकास रहेगी प्राथमिकता - रानी कन्डुलना

सबका साथ सबका विकास रहेगी प्राथमिकता - रानी कन्डुलना

रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद)

सिन्दरी । धनबाद नगर निगम के वार्ड नं 55 पार्षद प्रत्याशी रानी कन्डुलना ने युवाओं को रोजगार दिलाने की योजना को प्राथमिकता दी। वर्ष 2015 के नगर निगम चुनाव में 1103 वोटों से द्वितीय स्थान पर रहने वाली पार्षद प्रत्याशी ने जोरदार वादों के साथ धनबाद नगर निगम चुनाव में अपनी जीत को दर्ज कराने की बात कही है।

उन्होंने अपने आवासीय कार्यालय पर प्रेसवार्ता के दौरान कही कि सिन्दरी के युवाओं को रोजगार दिलाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि वार्ड नं 55 क्षेत्र में बिजली, सड़क, महिलाओं को नगर निगम से मिलने वाली सुविधाएँ, ओडीएफ मुक्त क्षेत्र सहित कई अन्य समस्याएँ वर्ष 2015 की तरह अभी भी ज्वलंत मुद्दों में शामिल है। उन्होंने क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया है कि पार्षद बनते ही क्षेत्र का विकास को भी प्राथमिकता के पाएदान पर रखेगी। उन्होंने पिछले चुनाव में वार्ड नं 55 में द्वितीय स्थान पर पहुँचाने के लिए क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि विकास के लिए आपका साथ जरुरी है। उन्होंने अपने चुनाव कार्यक्रम के लिए सबका साथ सबका विकास के उद्घोष को प्राथमिकता दी है।

प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से उमेश प्रसाद, इंद्रमोहन सिंह, पवन शर्मा, दिवास बेहरा, रंजन सिंह, मनीष सिन्हा, अंकित कुमार सिंह, जगदेव सिंह, मुन्ना सिंह, सत्येंद्र सिंह, दीपक चौरसिया, दीपक डे, प्रकाश कुमार, संजय प्रसाद, इंदुबाला देवी, उमा देवी, नीतू सिंह, सरिता देवी, प्रतिमा गोप, काजल मुखर्जी, उमा शर्मा, अनिता श्रीवास्तव, रेखा देवी, नीरु खोसला, सरस्वती देवी सहित वार्ड नं 55 के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

0 Response to "सबका साथ सबका विकास रहेगी प्राथमिकता - रानी कन्डुलना"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4