-->
उपचुनाव 2022: 4 पंचायतों के सरपंच के लिए 13 व 181 पंच के लिए 192 नामांकन प्राप्त, 26 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक होगी नाम वापसी

उपचुनाव 2022: 4 पंचायतों के सरपंच के लिए 13 व 181 पंच के लिए 192 नामांकन प्राप्त, 26 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक होगी नाम वापसी

आदर्श ठाकरे
 ब्यूरो चीफ   जिला बालाघाट 



बालाघाट पंचायतों के उप चुनाव 2022 उत्तरार्ध के लिये निर्धारित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार बालाघाट जिले में 04 सरपंच व 181 पंच के रिक्त स्‍थानों के निर्वाचन के लिए 15 दिसंबर 2022 से नाम निर्देशन पत्र जमा करने किए जाने थे । 
निर्धारित समय अवधि में 04 ग्राम पंचायतों में सरपंच के लिए 13 व 181 पंचों के लिए 192 प्रत्याशियों द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये है।
प्रत्याशियों द्वारा जमा किए गए नाम निर्देशन-पत्रों की जांच 23 दिसम्बर को जांच की गई । जो चुनाव नहीं लड़ना चाहेंगें वे 26 दिसंबर 2022 को दोपहर 03 बजे तक अपने नाम वापस ले सकते है। 
नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी होगा।

आवश्यक होने पर मतदान 5 जनवरी 2023 को निर्धारित मतदान केन्द्रों पर सुबह 07 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक होगा। 
पंच पद के लिये मतगणना, मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान-केन्द्र में ही होगी। सरपंच की मतगणना 9 जनवरी 2023 को सुबह 8 बजे से विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से होगी।

सरपंच के परिणाम 9 जनवरी को 2023 को घोषित होंगे। पंच व सरपंच के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए होने वाले उप निर्वाचन में पंच पद के लिये मतदान मतपत्र व मतपेटी के द्वारा तथा सरपंच के लिये मतदान ईव्हीएम से कराया जायेगा।

जनपद पंचायत बालाघाट में 01, लांजी में 110, किरनापुर में 07, बैहर में 02, परसवाड़ा में 06, बिरसा में 35, वारासिवनी में 05, कटंगी में 11 व जनपद पंचायत लालबर्रा में 04 पंच के पद रिक्त हैं।

129 पंचों का निर्विरोध निर्वाचन सुनिश्चित

सरपंच के लिए ग्राम पंचायत उकवा में 05, बोलेगांव में 03, सिरेगांव में 03 व बेनेगांव में 02 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। पंच के रिक्त 181 पदों के लिए निर्वाचन किया जाना है। इसमें से 129 वार्डों में मात्र 01-01 प्रत्याशी की ओर से नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया है।

इस प्रकार 129 पंचों का निर्विरोध निर्वाचन होना सुनिश्चित है । 30 वार्डों में 02-02 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन भरा गया है। नाम वापसी के बाद इन 30 वार्डों में भी निर्विरोध निर्वाचन की संभावना है। 01 वार्ड में 03 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया है और 21 वार्ड ऐसे हैं, जिनमें किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किया गया है।

0 Response to "उपचुनाव 2022: 4 पंचायतों के सरपंच के लिए 13 व 181 पंच के लिए 192 नामांकन प्राप्त, 26 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक होगी नाम वापसी"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4