-->
पर्यटकों को लंगड़ाता हुआ दिखा बाघ; :बैहर गढी सड़क मार्ग सुबह 6 बजे हुए दीदार, पैर में लगी थी चोट

पर्यटकों को लंगड़ाता हुआ दिखा बाघ; :बैहर गढी सड़क मार्ग सुबह 6 बजे हुए दीदार, पैर में लगी थी चोट

आदर्श ठाकरे,ब्यूरो चीफ 

कान्हा नेशनल पार्क से लगे बफर जोन में बैहर गढी सड़क मार्ग से सुबह 6 बजे पर्यटक गुजर रहे थे। इसी दौरान पर्यटकों को बाघ के दिख गया। पर्यटकों ने अपने वाहन को रोका और बाघ दीदार करते हुए वीडियो बनाया।

पर्यटकों के बनाए वीडियो में दिख रहा है कि बाघ धीरे-धीरे सड़क पार कर रहा है। फिर अचानक से दौड़ने लगता है, लेकिन बाघ दौड़ते समय लंगड़ाते हुए दिख रहा है। बाघ के पैर में चोट लगी हुई है।

कान्हा नेशनल पार्क के इस बफर जोन वाले बैहर गढी सड़क मार्ग पर लोगों को बाघ व दूसरे वन प्राणियों के दर्शन हो जाते हैं। इसी तरह बीते दिनो बैहर गढी मार्ग पर एक बाइसन दिखाई दिया था, जिसे यहां से गुजरने वाले लोगों ने कैमरे मे कैद कर लिया।


0 Response to "पर्यटकों को लंगड़ाता हुआ दिखा बाघ; :बैहर गढी सड़क मार्ग सुबह 6 बजे हुए दीदार, पैर में लगी थी चोट"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4