महेशपुर (पाकुड़): बीते 17 दिसंबर को थाना क्षेत्र के एक गांव से बंगाल के एक युवक द्वारा एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के दर्ज मामले को लेकर कांड के अनुसंधानकर्ता जेएसआइ संभू पंडित ने नामजद आरोपित मोहम्मद शेख धितोड़ा गांव निवासी को सोमवार शाम माल पहाड़ि अंतर्गत नसीपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित को स्वास्थ्य परीक्षण कराकर पाकुड़ जेल भेज दिया गया। साथ ही अपहृता किशोरी को बरामद कर लिया गया है। तथा उसे बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत करते हुए चाइल्डलाइन महेशपुर को सौंप दिया गया। इस संबंध में जेएसआइ ने बताया कि नामजद आरोपित युवती को अपने साथ पाकुड़ के नसीपुर गांव में अपने रिश्तेदार के घर पर रखा था। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
0 Response to "नाबालिग किशोरी को भगाने वाला आशिक गिरफ्तार, किशोरी बरामद"
0 Response to "नाबालिग किशोरी को भगाने वाला आशिक गिरफ्तार, किशोरी बरामद"
एक टिप्पणी भेजें