
जन आकांक्षा फाउंडेशन की बैठक सम्पन्न
गुरुवार, 29 दिसंबर 2022
Comment
देवघर नगर के गंगा होटल में जन आकांक्षा फाउंडेशन के निर्देशक श्री मान् राजेश कुमार की अगुवाई में एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार और झारखंड के जोनल हेड, जिला कोडिनेटर ,ब्लॉक कोडिनेटरके साथ बाल विवाह और हैल्थ कार्ड के बारे में विस्तार से बताया गया। जन सेवा करने के लिए सबों से विचार -विमर्श किया गया। मौके पर विजय कुमार मंड़ल, परशुराम चौधरी, परवीण जी, बोलोराम टुड्ड, हलधर मंडल, अजित मंडल, विमल सिंह मौजूद थे।
0 Response to "जन आकांक्षा फाउंडेशन की बैठक सम्पन्न "
एक टिप्पणी भेजें