
वारासिवनी विधानसभा के ग्राम झालीवाड़ा में सांई वार्षिकोत्सव प्रारंभ
शनिवार, 24 दिसंबर 2022
Comment
आदर्श ठाकरे
ब्यूरो चीफ जिला बालाघाट
सांईधाम झालीवाड़ा में २२ दिसंबर से हुआ दस दिवसीय वार्षिकोत्सव का प्रारंभ है। आज दोपहर १२ बजे से मंदिर प्रांगण से निकली कलश यात्रा ने पूरे ग्राम का भ्रमण किया तत्पश्चात सांईनाथ की विशेष पूजा अर्चना कर इस शोभायात्रा को विराम दिया गया।
इस दौरान बासी, असेरा, खापा, बोदलकसा सहित ग्राम के लोग उपस्थित रहे। महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखकर पूरे ग्राम का भ्रमण किया और अपने अपने नाम का कलश समाप्ति दिनांक को भी उठाने का प्रण किया। इस संबंध में आयोजक समिति के सदस्यों ने बताया की यह १३ वॉ वर्ष है जब हम सांईनाथ महाराज का वार्षिकोत्सव काफी धूमधाम से मना रहे है।
इसी दौरान क्षेत्र क्रमांक 11 के जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पूजा मनोज टेंभरे व भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री मनोज टेंभरे जी भी उपस्थित रहे l
इस वर्ष निकली शोभा यात्रा में जीवंत झॉकी विशेष रूप से आकर्षण का केन्द्र रही।
वही २३ दिसंबर आज से हनुमान कथा का वाचन होगा जो दोपहर १२ बजे से शाम ५ बजे तक होगा। इसी तरह प्रतिदिन रात्री में रामलीला का नाट्य मंचन होगा। यह मंचीय कार्यक्रम रात्री ८ बजे से ११ बजे तक चलेगा। श्री पटले ने सभी हिंदू द्यर्माबलंबियो से इस भव्य धार्मिक आयोजन में शामिल होने की अपील की है।
0 Response to "वारासिवनी विधानसभा के ग्राम झालीवाड़ा में सांई वार्षिकोत्सव प्रारंभ"
एक टिप्पणी भेजें