-->
रीछ के हमले से किसान हुआ घायल

रीछ के हमले से किसान हुआ घायल

आदर्श ठाकरे
ब्यूरो चीफ   जिला बालाघाट 


   जंगल किनारे खेत में गत दिवस की सुबह गहानी करने गए एक किसान पर वन्य प्राणी रीछ ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
 जहा रीछ के हमले से घायल किसान को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
    मामला ग्रामीण थाना नवेगांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम समनापुर का है। जहां रीछ के हमले में घायल 35 वर्षीय किसान रमेश पिता सेवक मोरिये का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम समनापुर निवासी रमेश किसान है जिसकी दो छोटी बेटीया है किसान रोजाना की तरह गुरुवार को भी जंगल किनारे स्थित अपने खेत में गहानी के कार्य से गया था। 
जहां सुबह करीब 6 बजे वह शौच करने के लिए तालाब की तरफ जा रहा था, इसी दरमियान अपने छोटे बच्चों को लेकर झाड़ियों में बैठी एक मादा रीछ ने किसान पर हमला कर दिया। 
जहां रीछ के हमले से बचने के लिए किसान जान बचाकर भागने लगा और भागते भागते वह जमीन पर गिर गया । जिस पर वन्य प्राणी रीछ ने उस पर हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया ।
 जहां किसान द्वारा आवाज लगाने पर खेत में बैठे कुत्ते दौड़कर आए ,जहां उन कुत्तों से अपने बच्चों को बचाने के लिए रीछ ,किसान को छोड़कर कुत्ते के पीछे दौड़ लगानी शुरू कर दी। इस पर किसान किसी तरह लड़खड़ाता हुआ खेत की झोपड़ी में बैठे अपने भाई राम कुमार मोरिये के पास पहुंचा। 
जिसे उसने पूरी बात बताई जिस पर उसके भाई राम कुमार सहित अन्य परिजनों ने किसान रमेश को मोटर साइकिल से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार जारी है।

0 Response to "रीछ के हमले से किसान हुआ घायल"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4